पटना: पूरे बिहार में आज हरतालिका तीज (Hartalika Teej) धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-आराधना का विशेष विधान है. ईटीवी भारत आपको सुरों के जरिए तीज की खुबसूरती से रूबरू कराने जा रहा है. लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव (Folk Singer Manisha Srivastava) ने ईटीवी भारत से खास बाचतीत के दौरान तीज के गीतों से समां बांध दिया.
यह भी पढ़ें-हरियाली तीज पर इन मंत्रों से करें माता पार्वती का पूजन, जानें सुहागिन महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है ये व्रत
हर साल भाद्रपद मास (Bhadrapad Month) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है. सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. आज पूरे देश भर में हरतालिका तीज मनाई जा रही है. लोक गायकों को भी इन पर्व त्योहारों का बेसब्री से इंतजार रहता है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने इस बार तीज के मौके पर देश के वीर जवान और उनकी अर्धांगिनी को लेकर गीत गाया है. उन्होंने कहा कि देश के जवान बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी करते हैं और उनके घर पर उनकी पत्नी इंतजार करती है लेकिन वह अपनी ड्यूटी छोड़ के पर्व त्योहार में भी शामिल नहीं होते. उन्हीं को मेरे गीत समर्पित हैं.