बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लगन सीजन में मनीषा श्रीवास्तव का शगुन गीत 'आरे आरे सगुनी' रिलीज, खूब पसंद कर रहे लोग - गाना आरे आरे सगुनी की रिलीज

Shagun Song Aare Aare Saguni: लोक गायिका मनीष श्रीवास्तव की लोकप्रियता लोकगायिका के क्षेत्र में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रहा है. अब वो शादी विवाह के मौके पर गाए जाने वाले शगुन गीत लेकर आई हैं. मनीष का एक शगुन गीत 'आरे आरे सगुनी' रिलीज हुआ है, जिले लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

लोक गायिका मनीष श्रीवास्तव
लोक गायिका मनीष श्रीवास्तव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 1:29 PM IST

पटनाःशादी विवाह का सीजन चल रहा है. शादी विवाह के इस मौके पर शहनाई की धूम और शादी गीत सुनने को मिल रहा है. लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने भी लगन सीजन को ध्यान में रखते हुए शगुन गीत गाया है, जो पारंपरिक है. गीत के बोल हैं 'आरे आरे सगुनी', जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

लोगों के दिलों पर राज करती है मनीषाः मनीषा श्रीवास्तव भोजपुरी लोकगायिका के बदौलत भोजपुरी भाषी और भोजपुरी प्रेमियों के दिलों पर राज करती हैं. 12 वर्षों से भोजपुरी लोकगीत के क्षेत्र में लगातार काम करते हुए आज लाखों लोगों की चहेती बनी हुई हैं. उनके गाने को खूब पसंद किया जाता है और सुना जाता है. मनीष श्रीवास्तव का मानना है कि उनकी गायकी कि शिक्षा उनके घर से ही शुरू हुई है. जिसमें उनके दादाजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

"मैंने संगीत को अपने जीवन में बसाया और संगीत की शिक्षा लेकर यहां तक पहुंची हूं. संगीत से स्नातक प्रयाग संगीत सीमित प्रयागराज विश्वविद्यालय से की है. संगीत की दुनिया में भोजपुरी लोकगीतों को सहेजने व संवारने का काम निरंतर करती आ रही हूं. लोकगीत जो आज के युवा पीढ़ी भूलते जा रहे हैं, इसे सहेजने की जरूरत है"- मनीषा श्रीवास्तव, भोजपुरी लोकगायिका

पारंपरिक लोकगीतों को सहेजने का जुनूनःमनीषा श्रीवास्तव अपने 12 वर्ष के संगीत की दुनिया में भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर सम्मान, पूर्वी के जन्मदाता महेंद्र मिश्र सम्मान से सम्मानित हो चुकी है. मनीषा का कहना है कि मैं बिहारवासी हूं भोजपुरी लोकगीत व संगीत के लिए प्रतिबद्ध हूं. मैं लोकपरंपरा को विश्व पटल पर बनाए रखने के लिए भोजपुरी के पारंपरिक लोकगीतों को गाने और सहेजने के जुनून के साथ अपने पथ पर अग्रसर हूं.


कई शानदार गीत हो चुके हैं एल्बमः मनीषा श्रीवास्तव का भोजपुरी लोकगीतों के अंतर्गत हमने बटोहिया, विदेशी या पूर्वी 12 मास, चैता, होली, कजरी, सोहर, झूमर, विवाह गीत, संस्कार गीतों समेत अन्य गीतों का एल्बम सामने आ चुका है. जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. शादी के शगुन गीत मनीष श्रीवास्तव यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने में मनीष श्रीवास्तव ने खुद अपनी आवाज दी है और एक्टिंग की है.

ये भी पढ़ेंः'सखी सब गावेली सोहर रतिया मनोहर हो.. ललना यशोदा के भईल किशोर जी मुरली मनोहर हो', मनीषा श्रीवास्तव से सुनें कृष्ण के गीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details