बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली पर जोगीरा सा रा रा नहीं सुना तो फिर क्या सुना.. - जोगीरा सा रा रा रा

देशभर में होली की धूम (Holi 2022) है. बिहार की होली कई मायनों में खास है. ऐसे में ईटीवी भारत पर सुनिए प्रसिद्ध लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव (Folk Singer Manisha Srivastava) की सुरीली आवाज में होली के गाने...

Holi Songs On ETV Bharat
Holi Songs On ETV Bharat

By

Published : Mar 17, 2022, 6:04 AM IST

Updated : Mar 17, 2022, 8:34 AM IST

पटना:रंगों के त्यौहार होली के मौके पर अगर आप बिहार में हैं, तो बिना जोगीरा सा रा रा रा (Holi Jogira Song) किए, इसका आनंद नहीं आ सकता. लोक धुन के साथ होली के रंगों का आनंद और दोगुना हो जाता है. ऐसे में ईटीवी भारत (Holi Songs On ETV Bharat) आपके लिए होली के स्पेशल गाने लेकर आया है. लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने अपनी सुरीली आवाज से ऐसा समां बांध दिया कि सभी झूमने पर मजबूर हो जाएं. मनीषा श्रीवास्तव ने बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में खेले होली के साथ ही और भी कई पारंपरिक गीत गाए.

पढ़ें- Video: पवन सिंह के गानों पर झूम उठा पटना, जमकर उड़े गुलाल

लोक गायिका ने बांधा समां:होली को लेकर लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत के माध्यम से एक से बढ़कर एक पारंपरिक गीत गाकर लोगों का मन मोहा. यूं तो बिहार के कई लोकगीत गायक अपने गीतों से समा बांधते हैं लेकिन मनीषा श्रीवास्तव अश्लीलता से दूर रहकर गीतों को गाती हैं जिसको लोग खूब पसंद करते हैं. मनीषा श्रीवास्तव ने अपने गानों के जरिए होली के कई रंगों को बताया है. होली के मौसम में देवर भाभी की लड़ाई से लेकर घर से दूर पति की याद में पत्नी का विरह सबकुछ होली के गानों में पिरोया है.

पढ़ें:पटना पर छाया होली का खुमार, Holi मिलन में पुरुषों ने जमकर किया डांस

गीतों के जरिए होली की शुभकामना: मनीषा श्रीवास्तव का मानना है कि अश्लील गाने भले ही लोगों को थोड़े दिन अच्छे लगते हैं. लेकिन उस गाने की लाइफ नहीं रहती है. एक समय के बाद वहीं गाने कानों को चुभने भी लगते हैं. ऐसे में अपने बिहार के पारंपरिक गीत लोग हमेशा सुनना पसंद करते हैं. इस कारण से लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव लोक गीत गाकर लोगों का मनोरंजन करती हैं. होली के मौके पर मनीषा ने लोगों को इसकी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चारों तरफ होली की धूम है. होली से पारंपरिक गीत को अलग नहीं किया जा सकता है.

पढ़ें:गांव से लेकर शहर तक फगुआ की बही बयार, रोजाना फाग गीतों के साथ हो रहा होली मिलन

होली में गायक भी करते हैं पहले से तैयारी: बता दें कि भारत में भी इस त्यौहार को सभी वर्गों के लोग बहुत व्यापक रूप में मानते हैं. इस होली के त्यौहार में इतनी मिठास है कि लोगों की वर्षों पुरानी दुश्मनी भी इस दिन दोस्ती में बदल जाती है. इसीलिए होली को खुशियों का त्योहार भी कहा गया है. ऐसा माना जाता है कि होली का त्योहार हजारों सालों से मनाया जा रहा है. होली को लेकर गायक भी पहले से ही तैयारी करते हैं. फागुन में चारों तरफ होली के गीत और होली मिलन का कार्यक्रम शुरू हो जाता है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 17, 2022, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details