पटना: होली के त्योहार में रंगों को लेकर लोगों में काफी खुशी और उमंग है. इस मौके पर भोजपुरी सॉन्ग ना बजे ये संभव नहीं है. भोजपुरी सिंगर होली को लेकर पहले से ही सॉन्ग्स तैयार करते हैं और दर्शकों के बीच परोसते है. भोजपुरी लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव (Bhojpuri Folk Singer Manisha Srivastava) अपने गानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है. हालांकि इनके सुर्खियों में रहने की वजह है कि ये अश्लीलता भरे गानों से काफी दूर रहती है. वह हमेशा अश्लीलता के खिलाफ आवाज उठाती हैं. त्यौहार के मौके पर इन्होंने होली का परंपरिक गीत जो पत्नी अपने पति से क्या कुछ कहती है उसी भाव में 'अखियां भईले लाल एक नींद सुते द बलमुआ' रिलीज किया है.
Bhojpuri Holi Song: मनीषा श्रीवास्तव का होली सॉन्ग 'अखियां भईले लाल' हुआ रिलीज, पति-पत्नी के प्रेम के रंग से सराबोर है गाना
भोजपुरी लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का होली सॉन्ग अखियां भईले लाल रिलीज (Holi Song Ankhiya Bhaile Lal Released) हो गया है. दर्शक इस सॉन्ग को काफी पसंद कर रहे हैं. होली के मौके पर दर्शक मनीषा के गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सॉन्ग रिलीज होने के बाद दर्शक इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...
क्या है गाने का भाव: मनीषा श्रीवास्तव ने कहा कि रंगो के त्योहार होली में महिलाओं को विशेष रूप से घर का काम बढ़ जाता है. ऐसे में पति बाहर से आते हैं और पत्नी अकेली रहती है, पति परेशान करते हैं तो पत्नी आराम करने के लिए कहती है ये गाने का भाव है. इस गाने में देखा जा सकता है कि मनीषा श्रीवास्तव खुद हारमोनियम बजाकर पारंपरिक होली गीत गा रही है और जो कलाकार है गाने के बोल पर भाव उतार रहे हैं. कहा जाता है कि बिहार की होली सबसे खास होती है. यहां होली को लेकर चारों तरफ होली गीत बज रहे हैं तो कहीं मंदिर में पहुंचकर बुजुर्ग लोग भी फगुआ गा रहे हैं.
लोक गायिका के गानों का रहता है इंतजार: मनीषा श्रीवास्तव की पहचान लोक गायिका के क्षेत्र में बढ़ती जा रही है जिसका नतीजा है कि इनके गानों का लोग इंतजार करते रहते हैं. मनीषा खुद हर फेस्टिवल में अपने गानों के माध्यम से लोगों के बीच खास पहचान बनाती हैं जो लोगों को काफी पसंद आता है. होली खेले करके उन्होंने कई होली गीत लोगों के बीच रिलीज किए हैं, जो लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. उनके सॉन्ग परिवार के संग बैठकर लोग सुन सकते है. क्योंकि गानों में शब्दों का जो चयन किया जाता है वह अश्लील नहीं होता है. अश्लील के खिलाफ वह हमेशा बोलते हैं और उनका कहना है कि लोग मुझे गानों से पसंद करते हैं तो मैं ऐसा गाना लोगों के बीच पेश करूं जो अपने परिवार के साथ में भी वो सुन सके.