बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुन्नवर राणा की बेटी फोजिया ने कहा- 'पिता के बयान पर न हो राजनीति, देश में है अभिव्यक्ति की आजादी'

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत के दौरान फोजिया राणा ने कहा कि मुनव्वर राणा द्वारा दिए गए बयान में कहीं कोई गलती नहीं है. उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी निजी राय रखी है. इस देश में सबको अपनी बात रखने का अधिकार प्राप्त है. जो लोग उनके बयान को लेकर गलत तरीके से बयानबाजी कर रहे हैं. निश्चित तौर पर वह गलत है.

पटना
पटना

By

Published : Aug 11, 2020, 9:39 PM IST

पटना : राम मंदिर को लेकर मुनव्वर राणा द्वारा दिए गए बयान और ट्वीट इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी बीच मंगलवार को पटना पहुंची मुनव्वर राणा की बेटी फोजिया राणा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर का फैसला दिया था. उस समय पिताजी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी को कोर्ट के फैसले को मंजूर करना चाहिए. साथ ही फोजिया ने कहा कि मुनव्वर के हालिया बयान पर लोग गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

मुनव्वर राणा की बेटी फोजिया राणा

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत के दौरान फोजिया राणा ने कहा कि मुनव्वर राणा द्वारा दिए गए बयान में कहीं कोई गलती नहीं है. उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी निजी राय रखी है. इस देश में सबको अपनी बात रखने का अधिकार प्राप्त है. जो लोग उनके बयान को लेकर गलत तरीके से बयानबाजी कर रहे हैं. निश्चित तौर पर वह गलत है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'देश में सबको है अभिव्यक्ति की आजादी'

फोजिया ने कहा कि पिता ने हम लोगों को हमेशा सब धर्म के प्रति समान भाव रखने का संस्कार दिया है. आज भी हमारे घर का दरवाजा हिंदू मतावलंबियों के फूल तोड़ने के लिए खुला रहता है. उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर मुवव्वर राणा के बयान को धर्म के चश्मे से न देखा जाए, वह उनका निजी विचार है. उसे लेकर किसी तरह की राजनीति और बयानबाजी गलत है. इस देश में सबको अभिव्यक्ति का अधिकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details