पटना:राजधानी में कोरोना के बीच मच्छरों का आतंक जारी है. इन दिनों पटना में मच्छरों के आतंक से पटनाइट्स खासे परेशान नजर आ रहे हैं. उन्हें बीमारी का खतरा सताने लगा है.
स्थानीय लोगों की मानें तो मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया और टायफायड जैसे भयंकर रोग लगातार बढ़ रहे हैं. अधिकांश घरों में डेंगू और टायफायड के मरीज मिल रहे हैं. पहले ही कोरोना के कारण डर है, अब मच्छरों ने मुसीबत दोगुनी कर दी है.
निगम की ओर से फॉगिंग कार्य नगर प्रशासन करा रहा फॉगिंग
पटना नगर निगम की ओर से लगातार फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन यह कार्य बेहतर तरीके से नहीं होने के कारण स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है. निगम पार्षद स्मिता रानी कहती हैं कि इस कोरोनाकाल में घर-घर, गली- मुहल्ले कोविड हॉस्पिटल में जाकर फॉगिंग और कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जा रहा है.
मेयर सीता साहू ने दी जानकारी मेयर ने दी जानकारी
कोरोना और मच्छरों के आतंक के बारे में पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि निगम ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया है. इसलिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को युद्धस्तर पर काम करने का निर्देश दिया गया है. निगमकर्मी पटनावासियों की सेवा में समर्पित हैं. कोरोना और मच्छरों से डरना नहीं बल्कि लड़ना है.