बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बारिश से उत्पन्न होने वाली बीमारियों को लेकर निगम अलर्ट, शहर में की जा रही फॉगिंग - Malaria

जलजमाव को लेकर पटना नगर निगम की ओर से शहर में फॉगिंग से साथ कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही राजधानी के सभी अंचलों को दवा और फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराया गया है.

फॉगिगं
फॉगिगं

By

Published : Jun 23, 2020, 9:30 PM IST

पटना:बरसात के समय शहर में होने वाले जलजमाव के कारण उत्पन्न होने वाली बीमारियों को लेकर पटना निगम प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. शहर में बीमारी ने इसके लिए निगम की तरफ से हर वार्डों मे फॉगिंग से साथ कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही हर अंचल मे दवा भी उपलब्ध कराई गई है.

फॉगिंग करते नगर निगम के कर्मचारी

बिहार मे मॉनसून के दस्तक देते ही बरसात शुरू हो गई है. साथ ही शहर में जलजमाव भी होने लगा है. शहर में जलजमाव से सबसे बड़ी समस्या मच्छरों से होती है. जगह-जगह गड्ढे में जमे पानी से मलेरिया फैलने का डर रहता है.

देखें रिपोर्ट

मच्छरों से बचाव के लिए की जा रही फॉगिंग
बहरहाल पटना नगर निगम भले ही दवा कर रही हो की जलजमाव के बाद शहर मे डेंगू मलेरिया ,जैसी अन्य कोई बिमारी नहीं फैलेगी. लेकिन पिछले साल जलजमाव के बाद डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी थी. बता दें कि कोरोना वायरस की आफत अभी टली नहीं कि मलेरिया का खतरा मंडराने लगा है. इस कारण मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details