बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम: अगले 24 घंटे बिहार में कुछ स्थानों पर छाया रहेगा कोहरा - Meteorological Center Patna

बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. हालांकि एक दो दिनों से हल्के कोहरे का असर जरूर देखने को मिल रहा है. रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है.

Meteorological Center Patna
मौसम विज्ञान केंद्र पटना

By

Published : Feb 13, 2021, 9:00 PM IST

पटना:बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. हालांकि एक दो दिनों से हल्के कोहरे का असर जरूर देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा. पूर्णिया में काफी घना कोहरा देखा गया. वहीं, एक-दो स्थानों पर हल्के कोहरे का असर भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें-प्रशांत किशोर के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानिये क्या है वजह

रविंद्र कुमार ने कहा कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में कड़ी धूप निकलने के कारण तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है. बिहार में सबसे कम तापमान (9.4 डिग्री सेल्सियस) गया में और सबसे अधिक तापमान भागलपुर में (28.2 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है. बिहार के कुछ स्थानों पर छिटपुट कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details