पटना: बिहार में मिचौंग चक्रवात का असर अब भी देखने को मिल रहा है. बारिश के बाद बिहार में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने ये अलर्ट सभी 33 जिलों के लिए जारी किया गया है. बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और भागलपुर को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो 10 दिसंबर तक इसका असर देखा जा सकता है.
बिहार में घने कोहरे का अलर्ट: इन सभी जिलों में बारिश के किसी भी पूर्वानुमान का अंदेशा मौसम विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया है. 5 जिलों को छोड़कर बिहार के शेष जिलों में कोहरे को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है. दृश्यता कम होने से परिवहन पर असर पड़ सकता है. ट्रेनें और फ्लाइटों की नियमित उड़ानों पर भी कोहरे की मार पड़ सकती है. मौसम विभाग के निर्देश के बाद सभी महकमों ने तैयारी कर ली है.