पटनाःबिहार में ठंडने दस्तक दे दी है. इसका अहसास सुबह सवेरे और देर रात के बाद होने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 तारीख से ठंड ज्यादा बढ़ेगी. कुछ जगहों पर अगले तीन दिनों तक बारिश भी हो सकती है. विभाग ने कुछ जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी के पूपरी का रहा.
ये भी पढ़ेंःBihar Weather Update: बिहार में गिरा तापमान, 33 शहरों में आज बूंदाबांदी के आसार के साथ ठंड की दस्तक
कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्जः बिहार में अक्टूबर महीने में हो रही बारिश के कारण इस बार ठंड जल्दी पड़ने लगी है. यही वजह के कुछ घरों में गर्म चादर और ब्लैंकेट निकल गए हैं. राजधानी पटना, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज समेत कई जिलों के तापमान में गिरावट आई है. जिससे इन इलाकों में ठंड बढ़ गई है. राज्य के 22 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट रिकॉर्ड दर्ज की गई है. अगले तीन दिनों तक कोहरे और ठंड पड़ने के पूर्वानुमान हैं.
22 से 24 अक्टूबर के बीच साफ होगा मौसमः मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. तीन दिन बाद 22 से 24 अक्टूबर के बीच मौसम साफ रहने का संभावना है. हालांकि, इन दिनों में भी सुबह के समय कोहरा रहेगा. वहीं, अगले 24 घंटे में पटना, गया, बेगूसराय, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय में अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.