बिहार

bihar

PMCH में सामान्य फ्लू और कोरोना मरीजों के लिए फ्लू कॉर्नर की हुई शुरुआत

By

Published : Mar 27, 2020, 3:21 PM IST

बिहार में कोरोना वायरस के अब तक नौ पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, इसके उलट मगध पीएमसीएच अस्पताल के लिए राहत की बात यह है कि अब तक 40 से ज्यादा सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं. जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया है. पीएमसीएच में अब तक कोरोना का कोई भी केस पॉजिटिव नहीं मिला है.

patna
patna

पटना: पीएमसीएच में शुक्रवार से फ्लू कॉर्नर की शुरुआत की गई है. आज से पीएमसीएच से ही कोरोना वायरस के संदिग्धों और सामान्य फ्लू के मरीजों की जांच की जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट भी किया जा रहा है. बता दें कि यह फ्लू कॉर्नर पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के पास स्थित गर्ल्स कॉमन रूम में बनाया गया है. यहां से 50 मीटर की दूरी पर ही पीएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक का कार्यालय है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पीएमसीएच में 16 सस्पेक्ट्स मौजूद
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस के अब तक नौ पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, इसके उलट मगध पीएमसीएच अस्पताल के लिए राहत की बात यह है कि अब तक 40 से ज्यादा सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं. जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया है. पीएमसीएच में अब तक कोरोना का कोई भी केस पॉजिटिव नहीं मिला है. पीएमसीएच में फिलहाल 16 सस्पेक्ट्स मौजूद हैं. जिनमें कुछ सस्पेक्ट का ब्लड सैंपल आज कलेक्ट किया जाना है.

आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी लगभग पूरी
पीएमसीएच में गुरुवार के दिन पांच संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट किया गया था. जिसका आज शाम आरएमआरआई से रिपोर्ट आना शेष है. बता दें कि पीएमसीएच में आइसोलेशन वार्ड बढ़ाने का काम तेजी में चल रहा है. साथ ही आई डिपार्टमेंट में सौ बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है. जल्द ही आई डिपार्टमेंट में बने आइसोलेशन वार्ड में भी मरीजों को एडमिट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details