बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले श्रवण कुमार- कोरोना योद्धाओं के सम्मान पर राजनीति ना करे विपक्ष

पूरे देश में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में केंद्र सरकार ने एयर फोर्स की जहाजों से देश के कई अस्पतालों के ऊपर फूलों की वर्षा कर योद्धाओं को धन्यवाद देते हुए हौसला अफजाई किया. वहीं, बिहार के एम्स, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और बिहार विधानसभा सहित कई अस्पतालों के ऊपर फूलों की वर्षा की गई.

पटना
पटना

By

Published : May 3, 2020, 4:00 PM IST

पटना :कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात के बीच पिछले 2 महीने से लगातार कोरोना योद्धा जुटे हुए हैं. कोरोना योद्धाओं के सम्मान में केंद्र सरकार ने एयर फोर्स की जहाजों से देश के कई अस्पतालों के ऊपर फूलों की वर्षा कर योद्धाओं को धन्यवाद देते हुए हौसला अफजाई किया.

पूरे देश में यह आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के एम्स, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और बिहार विधानसभा सहित कई अस्पतालों के ऊपर फूलों की वर्षा की गई. इस आयोजन पर एक ओर जहां सत्तापक्ष इसकी सराहना कर रहा हैं, तो वहीं विपक्ष इस पर तीखा हमला भी कर रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'फूलों की वर्षा कराने से योद्धाओं का होगा हौसला अफजाई'
नीतीश कैबिनेट के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि देश में जिस तरह से कोरोना वायरस से स्थिति उत्पन्न हुई है, उसके बाद कोरोना योद्धाओं के हौसला अफजाई करना सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि पिछले तकरीबन 2 महीने से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमा लगातार ड्यूटी पर तैनात है. दोनों विभागों के अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे उत्पन्न इस संकट से लड़ने में जुटे हैं. फूलों की वर्षा कराने से कोरोना योद्धाओं का हौसला अफजाई होगा.

'राजनीति करने का बहुत अवसर मिलेगा विपक्ष को'
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लेकिन इसमें भी कुछ राजनीतिक पार्टी के लोगों को परेशानी आ रही है. वैसे लोग आरोप लगा रहे हैं, जो खुद कभी अपने शासन काल में बेहतर काम नहीं कर पाए. वहीं, उन्होंने कहा कि विपक्ष को राजनीति करने का बहुत अवसर मिलेगा. लेकिन इस संकट की घड़ी में राजनीति करने से बचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details