बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वायु सेना की ओर से फूलों की बारिश को JDU ने बताया अच्छी पहल - patna aiims hospital

वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने राजधानी पटना के एम्स अस्पताल के ऊपर फूलों की बारिश की है. हालांकि पीएमसीएच, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस में सही लोकेशन नहीं मिलने के कारण फूल की बारिश नहीं कर पाए. वायु सेना ने यह अभियान पूरे देश में चलाया है.

पटना
पटना

By

Published : May 3, 2020, 4:02 PM IST

पटना : वायु सेना की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों का उत्साह बढ़ाने के लिए फूलों की बारिश किए जाने पर जेडीयू मंत्री श्याम रजक ने तारीफ की है. श्याम रजक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी हमारे योद्धा हैं, उन्हें सम्मान मिलना अच्छी बात है.

सेना की पहल की मंत्रियों ने की तारीफ
वायु सेना के हेलीकॉप्टर राजधानी पटना के एम्स अस्पताल के ऊपर फूलों की बारिश की है. हालांकि पीएमसीएच, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस में सही लोकेशन नहीं मिलने के कारण फूल बारिश नहीं कर पाए. वायु सेना की ओर से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को उत्साह बढ़ाने के लिए फूल की बारिश किये जाने कि खूब तरफ तारीफ हो रही है. वहीं, जेडीयू मंत्री श्याम रजक ने कहा कि ये वायु सेना की ओर से अच्छी पहल है. डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी लगातार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे योद्धा बने हुए हैं, उनका जितना सम्मान हो अच्छी बात है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सेना की नई भूमिका
बता दें कि वायु सेना ने यह अभियान पूरे देश में चलाया है. पहले भी वायु सेना हर मौके पर बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाती रही है. अब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भी अपनी नई भूमिका निभा रही है, जिसकी पूरे देश में हर जगह तारीफ हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details