पटनाःसुख और समृद्धि का पर्व दीपावली (Deepawali) पर एक तरफ पटाखे की मनाही है तो वहीं दूसरी तरफ फूलों का दाम राजधानी पटना में आसमान छू रहा है. सुबह से ही स्टेशन गोलंबर के पास फूलों की मंडी (Flower Market) सजी हुई है. दीपावली में खासकर के लोग फूलों की खरीदारी करते हैं. बहुत सारे लोग अपने घर और दुकानों को फूलों से ही सजाते हैं. लेकिन महंगे होने के कारण इस बार लोग फूल कम ही खरीद रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःराज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई
दीपावली में मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा अर्चना करने के लिए लोग फूलों की खरीदारी करते हैं. ऐसे में इस बार पटनावासियों को फूल की खरीदारी करने के लिए जेब ढीले भी करने पड़ रहे हैं. जो फूल पहले 200 से 250 रुपये 20 पीस की लड़ी बिकती थी वो आज 600 बिक रही है. अगर बात करें गेंदे के फूल की तो 30 से 40 रुपये की एक माला मिल रही है. कमल का फूल 20 पीस बिक रहा है.
फूल व्यापारियों का कहना है कि बिहार में बाढ़ और बारिश के कारण फूल की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. जिसका नतीजा है कि कोलकाता और यूपी से फूल मार्केट में पहुंचे हैं. जिसके कारण फूल की दाम में बढ़ोतरी हुई है. व्यापारियों का यह भी कहना है कि दूसरे त्योहारों के मुकाबले दीपावली पर फूल का कारोबार अच्छा होने का उम्मीद है.