पटनाःकोरोना संकट के समय में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने जिस तरह लोगों की मदद की है. इससे प्रशासन और लोगों के बीच की दूरी कम हुई है. जिले के बाढ़ में लोगों ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स बताकर उनपर फूलों की बारिश की.
लोगों की सेवा में जुटे हैं कोरोना वॉरियर्स
गौरतलब है कि लॉक डाउन के शुरुआती दिनों से ही बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार के नेतृत्व में प्रशासन लोगों की सहयोग में जुटा हुआ है. जिसने जनता का दिल जीत लिया. लोगोंं ने इनके सम्मान में फूल बरसा कर इनका हौसला बढ़ाया है.