पटना:बिहार (Bihar) की कई नदियां इन दिनों उफान पर हैं. कहींगंगा (Ganga) का रौद्र रूप तो कहीं पुनपुन (Punpun) और सोन (Son) में उफान देखने को मिल रही है. पटना (Patna) में गंगा और पुनपुन के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण राजधानी से सटे आसपास के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
ये भी पढ़ें:गंगा में उफान: पटना में बाढ़ का खतरा, कई जगहों पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
बाढ़ का पानी गांव में घुस जाने से स्थिति भयावह हो गई है. सबसे ज्यादा परेशानी मवेशियों को हो रही है. सूखा स्थान नहीं मिलने से मवेशी पानी में रहने को मजबूर हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई गांव के सम्पर्क पथ टूट गये हैं. ग्रामीण दाने-दाने को मोहताज हैं. घरों में पानी घुसने से खाने-पीने का सामान बर्बाद हो गया है. लोग ऊंचे टीले पर दिन-रात दहशत भरी जिंदगी जी रहे हैं. लोगों में हमेशा सांप-बिच्छू का डर बना रहता है.