पटना:बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद गंगा के किनारे क्षेत्रों में परेशानी बढ़ गई है. बिहार के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी (flood water entered low lying areas of Bihar) घुस गया है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक, रविवार को बिहार में गंगा बक्सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर चुकी है. विभाग के मुताबिक गंगा नदी पटना के गांधीघाट, हाथीदह, भागलपुर के कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.
ये भी पढ़ें: रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ी गंगा, पटना में खतरे के निशान से ऊपर बहाव, देखें VIDEO
बिहार के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट:पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department Alert) ने बिहार में अगले 24 घंटों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने पटना समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन 17 जिलों में पटना, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, गपालगंज, सिवान, सहरसा, सुपौल, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, वैशाली, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद और बेगूसराय शामिल है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगा.
बिहार में गंगा, कोसी के जलस्तर में वृद्धि:इधर, मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बिहार के सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. संभावना है कि गंगा के जलस्तर में अगले तीन दिनों तक वृद्धि जारी रहेगी. बिहार की अन्य प्रमुख नदियों में कोसी नदी सुपौल के बसुआ और कटिहार के कुरसेला में तथा बागमती सीतामढ़ी के सोनाखान में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बूढ़ी गंडक खगड़िया में खतरे के निशान को पार कर गई है.