बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बाढ़ पीड़ितों ने CO कार्यालय का किया घेराव, बोले- सरकार नहीं कर रही मदद - barh block news

पीड़ितों का कहना है कि उन्हें भोजन नहीं दिया जा रहा और वह कई दिनों से भूखे हैं. वहीं, सीओ का कहना है कि अभी सरकार की तरफ से भोजन का पैसा नहीं आया है, इसीलिए इसकी व्यवस्था नहीं हो पा रही है.

बाढ़ अनुमंडल के बंदा दियारा की खबर

By

Published : Sep 26, 2019, 8:21 PM IST

पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल के बंदा दियारा में सीओ कार्यालय के पास बाढ़ पीड़ितों ने घेराव कर दिया. बाढ़ पीड़ितों ने जन अधिकार पार्टी के नेता श्याम देव सिंह चौहान के नेतृत्व में अनुमंडल अंचलाधिकारी शिवजी सिंह के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

बाढ़ पीड़ितों और सीओ के बीच हुई नोंकझोंक
घेराव के दौरान बाढ़ पीड़ितों और सीओ के बीच तीखी नोकझोंक हुई. पीड़ितों का कहना है कि उन्हें भोजन नहीं दिया जा रहा और वह कई दिनों से भूखे हैं. वहीं, सीओ का कहना है कि अभी सरकार की तरफ से भोजन का पैसा नहीं आया है, इसीलिए इसकी व्यवस्था नहीं हो पा रही है.

बाढ़ पीड़ितों ने सीओ का किया घेराव

लोगों ने दिया अल्टीमेटम
काफी देर नोकझोंक के बाद बाढ़ पीड़ितों को समझा-बुझाकर अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया, कि भोजन की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाएगी. दूसरी तरफ लोगों ने सीओ को अल्टीमेटम दिया कि अगर 24 घंटे में भोजन की व्यवस्था नहीं हुई तो उनके कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details