पटना:बिहार केपटना (Patna Flood) में लगातार हो रही बारिश से मसौढ़ी केधनरूआ (Dhanarua) में जल प्रलय (Water Level Of Rivers) का मंजर भयावह होता जा रहा है. चारों तरफ पानी ही पानी है. हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो चुकी है. दर्जनों तटबंध टूट चुके हैं. पचास से अधिक परिवार यहां से पलायन कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें-LIVE VIDEO: बिना बारिश अचानक फल्गु नदी में आया सैलाब, आसपास के लोग हैरान
धनरूआ के दरधा नदी, कररूआ नदी के किनारे बसे गांव (Flood Area In Patna) के ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं. सबसे ज्यादा कोल्हाचक महादलित टोले (Kolhachak Mahadalit Tola) की भयावह स्थिति है. कोल्हाचक में लगातार मकान गिर रहे हैं. लोगों का जीना मुहाल है.
10 घर टूट चुके हैं. सभी स्कूल में शरण लिए हुए हैं. कोई देखने तक नहीं आया है. न निकलने के लिए कोई रास्ता है न खाने की कोई व्यवस्था है. बहुत परेशानी हो रही है.- सरीता देवी, कोल्हाचक, धनरूआ
लेकिन अभी तक इस गांव के लोगों की किसी ने भी सुध नहीं ली है. कोई सरकारी अमला देखने तक नहीं गया और ना ही कोई जनप्रतिनिधि ही पहुंचा है. ऐसे में ईटीवी भारत बाढ़ विभिषिका का दंश झेल रहे उन परिवारों के पास पहुंचा और उनका दर्द जानने की कोशिश की.