पटना(बाढ़): जिले के पंडारक प्रखंड के चकजमाल चक में अत्यधिक वर्षा होने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसके साथ ही संपर्क पथ टूट जाने के कारण प्रखंड मुख्यालय से कई इलाकों का संपर्क भी टूट गया है एवं खेतों में पानी भर जाने से फसलों को भी नुकसान हो रहा है.
पटना के बाढ़ में अत्यधिक वर्षा के कारण बाढ़ जैसे हालात, संपर्क पथ टूटा - पटना
जिले में पंडारक प्रखंड टाल के धनायन नदी में अचानक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से इलाके के किसानों एवं ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है. वहीं अचानक आई बाढ़ से टाल इलाके के खेतों में चारों ओर पानी फैलने लगा है.
खेतों में चारों ओर फैलने लगा है पानी
दरअसल, शनिवार को रात में पंडारक प्रखंड टाल के धनायन नदी में अचानक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से इलाके के किसानों एवं ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है. वहीं अचानक आई बाढ़ से टाल इलाके के खेतों में चारों ओर पानी फैलने लगा है.
पूरा टाल इलाका हो जायेगा जलमग्न
बाढ़ के कारण नदियों में उफान से कई गांवों का संपर्क भी टूटने लगा है. बाढ़ का पानी बथोई और चकजगमल गांवों में तेजी से फैल रहा है. अगर इसी तरह एक दो दिन और पानी बढ़ता रहा, तो पंडारक का पूरा टाल इलाका जलमग्न हो जायेगा.