पटनाः दानापुर में गंगा नदी (Ganga River) खतरे के निशान से महज दो इंच नीचे बह रही है. लेकिन दियारा इलाके में बाढ़ (Flood Condition) जैसे हालात हैं. नीचे के इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. गंगा नदी का पानी तेजी से गांवों को घेरने में लगा है. दियारा क्षेत्र के कई गांव टापू में तब्दील हो गया है. इस बीच लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है.
इसे भी पढे़ं- गंगा की बाढ़ में समा गई बिहार की यह मस्जिद, देखें वीडियो
गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण गंगहरा, हेतनपुर, कासीमचक, पुरानी पानापुर, पतलापुर और मानस पंचायत के करीब दो लाख से ज्यादा की आबादी पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. बाढ़ के पानी से दियारा क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ भूमि पर लगी फसल को भारी नुकसान हुआ है. सब्जियां सहित अन्य फसलें नष्ट हो गई हैं.
शनिवार की शाम को देवनानाला पर गंगा का जलस्तर 166.80 फुट रिकॉर्ड किया गया. यहां खतरे का निशान 167 फुट है. बाढ़ जैसे हालात होने के कारण ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के अभाव से भी जूझ रहे हैं. नाव ही आने-जाने का साधन है. राशन समेत जरूरी और आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों को चिंता सता रही है.