बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गंगा की आगोश में समाया बंडा का दियारा इलाका, स्कूल में शरण लेने को मजबूर हैं लोग - shelter in school

सरकार की तरफ से भी बाढ़ पीड़ितों को कोई सुविधा नहीं मिल रही. सभी शरणार्थियों को खाने-पीने सहित जानवरों के रख रखाव में भी दिक्कतें आ रही हैं.

स्कूल में शरण लेकर रहने को मजबूर लोग

By

Published : Sep 21, 2019, 4:50 PM IST

पटना: राज्य में गंगा नदी का बढ़ता जलस्तर लगातार चिंता का कारण बना हुआ है. पटना के आसपास के इलाकों में भी गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण लोग बेघर हो गये हैं. कहीं डिवाइडर पर तो कहीं स्कूल में लोग शरण लेकर जीवन जीने को मजबूर हैं.

बाढ़ अनुमंडल के मलाही के बंडा दियारा में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिस कारण पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. वहीं बाढ़ से परेशान लोग स्थानीय प्राथमिक विद्यालय मलाही में शरण लेने को मजबूर हैं. सभी लोग अपने बच्चों के साथ-साथ जानवरों को लेकर प्राथमिक विद्यालय मलाही में रह रहें हैं.

स्कूल में शरण लेकर रहने को मजबूर लोग

खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुका है जलस्तर
बता दें कि बंडा दियारा मलाही के सामने गंगा नदी के तट पर बसा हुआ है. निचले इलाके में होने के कारण बंडा दियारा गंगा नदी की आगोश में समा गया है. वहीं लगातार बढ़ रहा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है. जिस कारण लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है..

बाढ़ पीड़ितों को कोई सुविधा नहीं

नहीं मिल रही सरकारी सहायता
वहीं,सरकार की तरफ से भी बाढ़ पीड़ितों को कोई सुविधा नहीं मिल रही. सभी शरणार्थियों को खाने-पीने सहित जानवरों के रख रखाव में भी दिक्कतें आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details