बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: पटना वासियों के लिए शुरू हो रहा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं - उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

Patna News: पटना वासियों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) आज पटना के गांधी घाट पर एमवी गंगा विहार डबल डेकर क्रूज में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन करेंगे. पर्यटन इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में प्रति घंटा 300 रूपये की दर से चार्ज देकर गंगा की लहरों का आनंद ले सकते हैं.

एमवी गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की शुरूआत
एमवी गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की शुरूआत

By

Published : Feb 3, 2023, 3:26 PM IST

पटना में आज से एमवी गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की शुरूआत

पटना: बिहार में पर्यटन विभाग गंगा नदी में पर्यटन (Ganges River Tourism) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बार फिर से एमवी गंगा विहार डबल डेकर क्रूज (MV Ganga Vihar Double Decker Cruise) को शुरू करने जा रहा है. इसे प्लोटिंग रेस्टोरेंट के नाम से भी जाना जाता है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पर्यटन विभाग का जिम्मा संभाल रहे मंत्री तेजस्वी यादव इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का आज उद्घाटन करेंगे. इस रेस्टोरेंट में 48 लोगों के एक साथ बैठकर खाने-पीने की व्यवस्था है. इसके अलावा इस डबल डेकर क्रूज में दो कमरे हैं, जिसमें एक वीआईपी लाउंज और एक प्राइवेट लाउंज है.

ये भी पढ़ें- MV गंगा विहारः बिहार का डबल डेकर क्रूज रिपेयर होकर पहुंचा गांधी घाट, तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन

आज से शुरू हो रहा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट:फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के दूसरे मंजिल पर ओपर एरिया में 30 पैसेंजर बैठ सकते हैं. इसके अलावा क्रूज के फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर एक किचन की व्यवस्था है. दो स्टाफ रूम और विल हाउस (रिसेप्शन एरिया) में 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. पर्यटन विभाग के इस डबल डेकर एमवी गंगा विहार क्रूज को लोग बड़ी पार्टी, इंगेजमेंट और अन्य गेट टुगेदर प्रोग्राम के लिए कुछ घंटे के लिए मामूली दर पर किराए पर बुक करवा सकते हैं. यह क्रूज एनाईटी घाट से चलकर पटना के विभिन्न घाटों का सैर करते हुए गंगा नदी में लगभग सात किलोमीटर के दायरे में चलेगी.

लहरों के बीच खाने का लुफ्त उठाएंगे पटनावासी:फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लोग सात किलोमीटर के दायरे में क्रूज पर गंगा नदी में खाने-पीने के साथ नदी की लहरों का आनंद ले सकते हैं. एक घंटे के लिए प्रति व्यक्ति की टिकट दर 300 रूपये रखा गया है. वहीं, 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए यह 200 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, 6 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए प्रति व्यक्ति 250 रुपये रखा गया है. शाम के समय में अगर कोई व्यक्ति दो घंटे के लिए इस क्रूज को बुक करवाना चाहते हैं तो उसके लिए 25 हजार रूपये का दर निर्धारित किया गया है. इसमें 40 व्यक्ति इस क्रूज का लुफ्त ले सकते हैं.

पार्टी के लिए भी कर सकते हैं बुक: शाम के समय तीन घंटे के लिए इसका दर 35 हजार रुपये रखा गया है. वहीं, 4 घंटे की अवधी के लिए 45 हजार रूपये. जबकि, 5 घंटे के लिए 51 हजार रूपये रखा गया है. इसके अलावा यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो प्रति व्यक्ति 200 रूपये का अतिरिक्त शुल्क चार्ज किया जाएगा. वहीं, सुबह के समय 7 बजे से 10 बजे तक के लिए कोई क्रूज बुक करवाना चाहता है तो उसे 20 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा. बतातें चलें कि पर्यटन विभाग ने इसे एक निजी एजेंसी मेजर संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को परिचालन का जिम्मा दिया है. पर्यटन विभाग ने इसे 14 लाख 76 हजार 180 रूपये प्रतिवर्ष के हिसाब से 15 वर्ष के लिए लीज पर दिया है.

पर्यटन मंत्री करेंगे इसका उद्घाटन: बताते चलें कि पर्यटन विभाग ने साल 2009 में 1.32 करोड़ रुपये में दीपू सिंह जी नियर रिंग एंड मोटर वर्क्स लिमिटेड कोलकाता से इस क्रूज को खरीदा था. साल 2010 में इसमें मंत्री परिषद की बैठक भी हुई थी. लेकिन 2016 में तकनीकी खराबी आने की वजह से इसके परिचालन पर रोक लगा दिया गया था. अब लगभग 6 वर्ष बाद पटना वासियों को एक बार फिर से डबल डेकर प्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुफ्त उठाने का मौका मिलने जा रहा है. इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के सबसे ऊपर 750 लीटर की क्षमता के दो पानी के टैंक भी लगाए गए हैं. इस रेस्टोरेंट में लोगों को वेज और नॉनवेज खाने के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजन अगल-अलग दर पर उपलब्ध कराए जाएंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details