पटना:राजधानी पटना केदानापुर थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड के एसकेपुरम में (Crime In Patna) फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बाॅय सामान बदलने गया तो उपभोक्ता ने सामान छीनकर पीट दिया. जख्मी डिलीवरी बॉय जितेंद्र कुमार ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमकिमी में जख्मी डिलीवरी बॉय जितेंद्र ने बताया कि आर्य समाज रोड के एसकेपुरम लेन नंबर बीस स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 201ए में सामान बदलने गए थे. परंतु उपभोक्ता ने मुझे से सामान भी छीन लिया और वापस देने वाला भी सामान नहीं दिया. मारपीट कर जख्मी कर दिया.
ये भी पढ़ें-21 घरों में 2 करोड़ की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: 30 लाख का सोना बरामद, 8 गिरफ्तार
फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बाॅय से मारपीट :थानाध्यक्ष ने कहा कि- 'मामले की छानबीन की जा रही है. पटना में डिलिवरी बॉय के साथ मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है.' वहीं, जख्मी डिलीवरी बॉय ने कहा कि- 'सामान बदलने गए तो गलत सामान दे रहा तो लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उपभोक्ता ने मारपीट कर घायल कर दिया.'
पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद :वहीं दूसरी घटना मेंताला तोड़ते हुए रंगे हाथ चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार पटना के रूपसपुर पुलिस ने बीते रात दुकान का ताला तोड़ते हुए चार चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष डा रामानुज राम ने कहा कि-'रूपसपुर में बीती रात दुकान का ताला तोड़ते हुए चार चोरों को लोहे के रड समेत अन्य औजार के साथ गिरफ्तार किया गया है. रूपसपुर के सतीश पासवान, टिंकू कुमार, गुड्डू कुमार व राजीव नगर निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सतीश, टिंकू, गु्ड्डू,चंदन से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.'