पटना एयरपोर्ट के कई विमान लेट पटना: बिहार में धुंध और कोहरे का असर अब पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाले विमान पर भी दिखने लगा है. आज इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली विमान को रद्द किया गया. वहीं स्पाइसजेट ने मुंबई जाने वाली अपनी फ्लाइट को कैंसल कर दिया है. पटना एयरपोर्ट से चलने वाली लगभग 6 जोड़े विमान आज देर से परिचालित किया जा रहे हैं. एयरपोर्ट पर विभिन्न शहरों से लोग पहुंच रहे हैं और विमान देर होने के कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
कोहरे की वजह से कई विमान हुए लेट:बता दें कि स्पाइसजेट की चेन्नई हैदराबाद जाने वाली विमान 2 घंटे विलंब से पटना एयरपोर्ट से उड़ान भर रही है. तो वहीं स्पाइसजेट की ही पुणे जाने वाली विमान आज 3 घंटे विलंब से पटना एयरपोर्ट से परिचालित की जाएगी. वैसे ही दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की विमान 1 घंटे 20 मिनट विलंब से पटना एयरपोर्ट पर पहुंची है. निश्चित तौर पर कोहरे और धुंध का असर अब पटना एयरपोर्ट से परिचालित किया जा रहे विमान पर दिखने लगा है.
रनवे पर कम हुई विजिबिलिटी: सुबह के समय में जो भी विमान पटना एयरपोर्ट पर आ रहे हैं उन्हें कोहरे के कारण उतारने में काफी परेशानी हो रही है. पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी लगातार कम हो रही है. खास तौर पर सुबह और शाम में 7 बजे के बाद 1000 मीटर से भी कम विजिबिलिटी होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमान के उतरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दो जाड़े विमान रद्द:पटना एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट बेंगलुरु जाने वाली थी लेकिन सुबह 8:30 बजे उसे रद्द कर दिया गया. उसके जो यात्री थे उन्हें भाया दिल्ली बेंगलुरु भेजने की व्यवस्था इंडिगो ने की है. इसी तरह स्पाइसजेट की फ्लाइट जो मुंबई जाने वाली थी उसे रद्द कर दिया गया है और स्पाइसजेट ने यात्रियों को उनके टिकट के पैसे तक वापस कर दिए हैं. कुल मिलाकर पटना एयरपोर्ट पर आज 6 जोड़ी विमान विलंब से परिचालित किए जाने वाले हैं और दो जोड़े विमान को रद्द कर दिया गया है.
पढ़ें-कोहरे का साइड इफेक्टः पटना से मुंबई जानेवाली इंडिगो की फ्लाइट देर रात रद्द, यात्रियों का हंगामा