बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर फिर कोहरे का कहर: विमान लेट होने से यात्री परेशान - पटना में स्पाइस जेट लेट

कोहरे का असर लगातार विमानों के परिचालन को प्रभावित कर रहा है. दिल्ली से आनेवाली स्पाइस जेट की विमान 2 घंटे विलंब से पटना पहुंची है. वहीं, गो एयर की दिल्ली जानेवाली दो विमान के देर से जाने की संभावना है.

fog in patna airport
fog in patna airport

By

Published : Jan 10, 2021, 12:30 PM IST

पटना: पटना एयरपोर्ट पर रविवार को भी कोहरे का असर देखने को मिला. स्पाइस जेट की विमान 2 घंटे की देरी से पटना पहुंची है. गो एयर की दिल्ली जाने वाली दो विमान के देर से जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- 'BJP-LJP के गुप्त गठजोड़ से हारे JDU उम्मीदवार, पता ही नहीं चला कौन दोस्त है और कौन दुश्मन'

कोहरे का असर
पटना एयरपोर्ट से मुम्बई, हैदराबाद, पुणे को जानेवाली विमान भी आज देर से उड़ान भरेगी. हालांकि विमान के सही समय पर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने की सूचना है. लेकिन जाने के समय मे इसकी समय सारिणी में बदलाव की संभावना जतायी जा रही है. कुल मिलाकर देखे तो कोहरे का असर पटना एयरपोर्ट पर विमान परिचालन पर आज भी दिख रहा है.

एक रिपोर्ट

नहीं कम हो रही परेशानी
पिछले कई दिनों से पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है. आज भी यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है. फ्लाइट्स लेट होने से यात्री परेशान हैं. वैसे दोपहर में आनेवाले या जानेवाले विमान को सही समय पर परिचालित किया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट से फिलहाल कोई विमान रद्द नहीं किया जा रहा है.

नहीं कम हो रही यात्रियों की परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details