पटना: राजधानी में कोहरे का कहरदेखने को मिल रहा है. पटना एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण विमानों के परिचालन में देरी होना जारी है. साथ ही रनवे पर कम विजिबिलिटी होने के कारण कई विमान रद्द भी किये जा रहे हैं. मंगलवार को मुम्बई और बेंगलुरु से आनेवाली विमान रद्द की गई थी. वहीं बुधवार को मुम्बई जानेवाली स्पाइस जेट विमान को रद्द कर दिया गया है.
विलंब से परिचालित किए जाएंगे दर्जनों विमान
मिली जानकारी के अनुसार पटना एयरपोर्ट से बुधवार को दर्जनों विमान विलंब से परिचालित किए जाएंगे. दिल्ली बेंगलुरु और मुम्बई से आनेवाले विमान आज भी देर से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसका मुख्य कारण रनवे पर विजिबिलिटी का कम होना है.