पटनाः राजधानी में कोहरे का असर विमान और ट्रेनों के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. इस वजह से पटना एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन में विलंब हो रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को सुबह एयरपोर्ट पर आने वाली 2 जोड़ी विमान देर से पहुंची. साथ ही दिल्ली, मुम्बई और अहमदाबाद जाने वाले विमान 1 घंटे से ज्यादा देरी से जाने की संभावना है.
कोहरे का असरः पटना एयरपोर्ट पर विमान के परिचालन में विलंब जारी, यात्री परेशान - विमानों के परिचालन में देरी
पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है. विमानों के देर होने से यात्री और उनके परिजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
विमानों के परिचालन में देरी
पटना एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण रनवे पर विजिबलिटी कम है. इससे विमानों के लैंडिंग और टेक ऑफ में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से विमानों के परिचालन में देरी हो रही है.
रद्द हुई कई ट्रेन
एयरपोर्ट से फिलहाल 44 जोड़ी विमान परिचालित किये जा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है. विमानों के देर होने से यात्री और उनके परिजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बता दें कि कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट से पहुंच रही हैं, वहीं कई ट्रेन रद्द भी हो गई है.