पटना: आज भी दिल्ली से आनेवाली स्पाइस जेट की विमान पटना एयरपोर्ट पर 2 घंटे विलम्ब से पहुंची है. साथ ही कोलकाता से आनेवाली विमान को 1 घंटे से ज्यादा देर से पहुंचने की संभावना है. आपको बता दें कि कल भी 9 विमान ऐसे थे जो कि पटना एयरपोर्ट से देर से परिचालित किये गए थे.
पटना एयरपोर्ट पर आज भी विजिबिलिटी कम, फ्लाइटें लेट, बढ़ रही यात्रियों की भीड़ - पटना में घना कोहरा
पटना एयरपोर्ट पर लगातार कोहरे के कारण विमान विलंब हो रहे हैं. कई ऐसे विमान भी हैं जिसका पटना एयरपोर्ट से देर से परिचालन भी किया जा रहा है. घने कोहरे के कारण लैंडिंग और टेक ऑफ में दिक्कतें आ रहीं हैं.
विमान हो रहे लेट
कोहरे के कारण विमानों को लैंडिंग करने और टेक ऑफ करने में दिक्कतें आ रही हैं. कोहरे के कारण रनवे पर कम विजिबिलिटी होती है और यही कारण है कि लगातार विमान लेट हो रहे हैं. वैसे दोपहर में रनवे पर विजिबिलिटी अच्छी रहती है. इसलिए दोपहर से शाम 5 बजे तक आनेवाले या जानेवाले विमान का परिचालन सही समय पर हो रहा है.
एयरपोर्ट पर बढ़ रही भीड़
कोहरे के कारण फ्लाइट्स की उड़ान बाधित हो रही है. इतना ही नहीं लैंडिंग में भी परेशानी हो रही है. ऐसे में एयरपोर्ट में यात्रियों और उनके परिजनों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है. सुबह आनेवाले विमान लगातार विलम्ब हो रहे हैं. पटना से बाहर से आनेवाले यात्रियों को लागातर परेशानी झेलनी पड़ रही है. समय पर फ्लाइट नहीं आने से परिजन यहां घंटों इंतजार करते देखे जा सकते हैं.