पटनाः राजधानी में कोहरा लगातार छाया हुआ है. इसका असर विमानों के परिचालन पर देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में गुरूवार की सुबह आने वाली 2 जोड़ी विमान विलंब से पटना एयरपोर्ट पहुंची. कोहरे की वजह से रनवे पर विजिबिलिटी काफी कम होती है. इससे विमान को लैंड और टेक ऑफ करवाने में काफी परेशानी हो रही है.
कोहरे का असरः पटना एयरपोर्ट पर देर से हो रहा विमानों का परिचालन - flights delayed due to fog
कोहरे की वजह से ट्रेन और विमानों का परिचालन देर से हो रहा है. कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द हो गई वहीं विमान भी अपनी नियत समय पर परिचालित नहीं हो रही है.
विलंब से किया जा रहा विमानों का परिचालन
रनवे पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से पटना एयरपोर्ट से जाने वाले या आने वाले विमानों का परिचालन विलंब से किया जा रहा है. बुधवार को एयरपोर्ट पर 10 विमानों का परिचालन विलंब से किया गया. इसमें दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और कोलकाता से आनेवाली प्लाइट्स शामिल थी.
एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़
आज भी विमान का लेटलतीफी जारी है. पटना एयरपोर्ट पर विमान परिचालन में देर होने से यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है. साथ ही यात्री और उनके परिजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बता दें कि पिछले कई दिनों से कोहरे की वजह से विमानों का परिचालन देर से हो रहा है.