पटना:पटना एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए 52 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. धुंध और कोहरे के कारण सुबह में आने वाले विमान लगातार विलंब से पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. साथ ही कई जोड़ी विमानों को भी रद्द करना पड़ रहा है. आज भी मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और दिल्ली जाने वाले पांच जोड़ी विमानों को रद्द किया गया है. वहीं कोरोना संक्रमण कम होते ही पटना एयरपोर्ट पर ट्रैफिक नियम बदले गए (Traffic Rule Change at Patna Airport) हैं.
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले के मुकाबले अब काफी कम हो गई है. ऐसे में एहतियात बरतते हुए पटना एयरपोर्ट पर ट्रैफिक नियम में बदलाव किए गए हैं. जिसके तहत बाहर से आने वाली गाड़ियों को अब निकास द्वार के पास दो मिनट तक रुकने की इजाजत दी गई है. लोग गाड़ी से उतर सकें अपने परिजनों को गाड़ियों पर बैठा सकें, इसके लिए समय भी बढ़ाया गया है. हालांकि, पटना एयरपोर्ट पर अभी भी कोरोना गाइडलाइन के नियमों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी गई है.
पटना एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन लगातार किया जा रहा है. बड़ी संख्या में यात्री अन्य शहरों से पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया (Corona Guidelines Followed At Patna Airport) जा रहा है. बिहार में कोरोना संक्रमण का दर जरूर घटा है, लेकिन हवाई यात्री के लिए अभी तक इसको लेकर किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा रही है.
पटना एयरपोर्ट पर जो भी यात्री आ रहे हैं, उनकी कोरोना जांच एयरपोर्ट के बाहर और अंदर दो जगहों पर किया जा रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम, सीआईएसएफ के जवान और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है. पटना एयरपोर्ट परिसर में भी कोई बिना मास्क नहीं पहुंचे, इसको लेकर जिला प्रशासन विशेष नजर रखता है.