पटना:पटना एयरपोर्ट पर अभी भी विमान परिचालन पर कोहरे (Fog In Patna) का असर दिख रहा है. शनिवार सुबह आने वाले सभी विमान विलंब से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. साथ ही कई शहरों को जाने वाले विमानों का परिचालन भी देरी से किया गया. उसके साथ-साथ 4 जोड़ी विमान को रद्द भी किया गया है, जिसमें दिल्ली जाने वाले 3 जोड़ी विमान और पुणे जाने वाले 1 जोड़ी विमान शामिल है. पटना एयरपोर्ट पर विमान विलंब होने से यात्री परेशान हैं.
अररिया से दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे श्रवन मंडल बताते हैं कि, 'हमारा विमान 2 घंटे लेट है और शाम 6 बजे खुलेगा. अररिया से आये हैं परेशानी तो हो ही रही है. अब क्या करे यात्रा तो करना है. मुझे दिल्ली से दुबई जाना है. ऐसे कोहरे के कारण इस तरह की समस्या तो होती है. हमें बोला गया है कि थोड़े देर से आइये. खाना खाकर आते आते तक समय हो जाएगा.'
ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, दो घंटे लेट से पहुंची स्पाइसजेट की पहली विमान