बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, दो घंटे लेट से पहुंची स्पाइसजेट की पहली विमान - Flights Delay At Patna Airport

बिहरा में ठंड और कोहरे (Cold In Patna) इस असर इस कदर है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं इसका असर विमानों के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. विमान देर से खुलने और आने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर
दो घंटे लेट से पहुंची स्पाइसजेट की पहली विमान

By

Published : Jan 5, 2022, 1:12 PM IST

पटनाःबिहारमें कड़ाके की ठंड का असर पटना इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Patna International Airport) पर विमानों के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार से ही लगातार पटना आने और जाने वाले विमान (Flights Delay At Patna Airport) में देरी हो रही है. जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को भी सुबह 9:00 बजे आने वाला दिल्ली से पटना का स्पाइसजेट विमान 2 घंटे विलंब से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा.

इसे भी पढ़ें :कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या में कमी, यात्रियों की बढ़ी भीड़

बताया जाता है कि रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण ही विमानों का परिचालन देर से किया जा रहा है. कल पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जाने वाले 7 जोड़ी विमान को रद्द किया गया था. साथ ही एयर इंडिया का विमान जो दिल्ली से पटना आने वाला था, उससे पहले कोलकाता डायवर्ट किया गया. उसके बाद 3 घंटे लेट से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. आज भी मुम्बई, हैदराबाद, गुआहाटी से आनेवाले विमानों की 2 घंटे लेट से पटना पहुंचने की संभावना है.

जानकारी देते संवाददाता

कुल मिलाकर देखें तो पटना एयरपोर्ट पर कोहरे ने विमानों के परिचालन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. यही कारण है कि सिर्फ विमान विलंब से नहीं चल रहे हैं, बल्कि कई जोड़ी विमान को रद्द भी करना पड़ है.

आलम यह है कि दिन के 11:00 बजे के बाद से लेकर शाम में 7:00 बजे तक ही रनवे पर विजिबिलिटी मिल रही है. यही कारण है कि इतने ही समय में विमानों को पटना एयरपोर्ट पर उतारा जा रहा है. इससे पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नोट- पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की वास्तविक स्थिति के जानकारी के लिए https://www.aai.aero/en/airports/patna पर लॉग इन करें.


नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details