पटनाःबिहारमें कड़ाके की ठंडपड़ रही है. इसका असर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना(Patna International Airport) में विमानों के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को सुबह 11 बजे तक एक भी विमान पटना एयरपोर्ट (Flights Delay At Patna Airport) पर नहीं उतर पाया. जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें :कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या में कमी, यात्रियों की बढ़ी भीड़
पटना एयरपोर्ट पहला विमान सुबह 9 बजे दिल्ली से पटना आता है. स्पाइस जेट का यह विमान अभी तक पटना नही पहुंचा है. रनवे पर विजिबलिटी कम होने के कारण ऐसी स्थिति हुई है. कल देर शाम भी दो विमानों को रद्द करना पड़ा था और दिल्ली से दरभंगा जानेवाली विमान को भी डाइवर्ट कर पटना एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया था. आज पटना एयरपोर्ट पर भी वही स्थिति बनी हुई है अभी तक रनवे पर विजिबलिटी 500 मीटर से भी कम है.
बताया जाता है कि आज भी विमानों का परिचालन दिन में 12:00 बजे के बाद ही हो पाएगा. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार रनवे पर विजिबिलिटी काफी कम है और यही कारण है कि विमान के परिचालन में देर हो रही है. आज मुंबई कोलकाता और दिल्ली जाने वाले तीन विमानों को रद्द किया गया है. साथ ही दर्जनों विमान जो पटना एयरपोर्ट से दूसरे शहर जा रहे हैं, उसे भी विलंब से परिचालित किया जाएगा.