पटनाःराजधानी के पटना एयरपोर्ट पर कोहरे और धुंध के कारणविमान परिचालन में परेशानी आ रही है. आज मंगलवार को भी विमान का परिचालन विलंब से किया जा रहा है. जबकि 5 जोड़ी विमान को रद्द किया गया. पटना एयरपोर्ट से जाने वाले दिल्ली, रांची, हैदराबाद, चंडीगढ़ और मुंबई की उड़ाने रद्द कर दी गई है. साथ ही पुणे, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और मुम्बई की दोपहर और शाम में जानेवाले फ्लाइट को विलंब से परिचालित किया जाएगा.
एयरपोर्ट पर विमान का परिचालन ठपःपटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण इस तरह की स्थिति बनी हुई है. आज भी सुबह से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक विजिबिलिटी काफी कम थी. पटना एयरपोर्ट पर सिर्फ दिल्ली और बेंगलुरु से आने वाले दो विमान को लैंड करवाया जा सका है. जिस तरह की स्थिति पटना एयरपोर्ट के रनवे की बनी हुई है उससे स्पष्ट है कि सुबह के समय विमान को या तो रद्द करना पड़ रहा है या तो उसे विलंब से ही परिचालित किया जा रहा है.
कई विमान कंपनी कर रहीं टिकट रद्दः ऐसे में यात्रियों की भी परेशानी लगातार बढ़ रही है, पटना में बाहर से आने वाले यात्री पटना एयरपोर्ट पर घंटों अपने विमान के इंतजार में बैठे हुए रहते हैं. वैसे कई विमान कंपनियां ऐसी हैं कि विमान रद्द होने के बाद यात्रियों को गंतव्यस्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था कर देते हैं, तो कई विमान कंपनी ऐसे हैं जो दूसरे दिन यात्रियों के जाने की बात कह कर टिकट रद्द भी कर रहे हैं.
यात्रियों को हो सकती है और परेशानीः विमान परिचालन पर मौसम की मार सिर्फ पटना में ही नहीं बल्कि पूरे देश में देखा जा रहा है. अब देखना यह है कि कब मौसम करवट बदलता है और कब विमान परिचालन समय से होना शुरू होता है. फिलहाल स्थिति ऐसी ही बने रहने की संभावना है. जिसे लेकर यात्रियों को अभी और परेशानी हो सकती है.