पटना: बिहार में लगातार ठंड बढ़ रही है और साथ ही कोहरे का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है. कोहरे और धुंध की वजह से विमान परिचालन में काफी परेसानी आ रही है. आज सुबह 11:30 तक पटना एयरपोर्ट पर एक भी विमान लैंड नहीं कर पाया है. आज भी हैदराबाद, दिल्ली और कोलकाता से आने वाले विमान को रद्द किया गया. हैदराबाद से पहला विमान पटना एयरपोर्ट पर 9:55 पर लैंड करता है जिसे आज रद्द कर दिया गया है.
विमान परिचालन पर कोहरे का असर, पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से कई विमान रद्द
Flight Cancel In Patna: बिहार में जनवरी की ठंड लोगों को सता रही है. घने कोहरे ने हवाई यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. पटना एयरपोर्ट से विमान रद्द होने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Published : Jan 13, 2024, 1:15 PM IST
|Updated : Jan 13, 2024, 1:34 PM IST
विजिबिलिटी नहीं बढ़ाई मुश्किलें: बता दें कि पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण सुबह के समय विमान परिचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यही कारण है कि सुबह में आने वाले आज तीन जोड़ी विमान को रद्द करना पड़ा है. पटना एयरपोर्ट पर आज लखनऊ, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु और दिल्ली से आने वाले विमान के 2 घंटे देरी से पहुंचने की संभावना है. पटना में आज खुली धूप नहीं है, विजिबिलिटी काफी कम है और उसका असर विमान परिचालन पर पूरी तरह से देखने को मिल रहा है.
कल हुआ था विमान डाइवर्ट: कल भी पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान बेंगलुरु से पटना आया था जिसे दिन में 12:30 मिनट पर लैंड करवाया जा सका था. आज भी वही स्थिति बनी हुई है. दिन के 11:30 तक यही स्थिति बनी हुई थी, कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमान के परिचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कल पटना एयरपोर्ट पर हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट को डाइवर्ट करके कोलकाता में लैंड करवा गया था. वहीं दिल्ली से पटना आने वाले विमान को डाइवर्ट कर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया था. आज भी वही स्थिति देखने को मिल रही है.
पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से कई विमान रद्द, लगातार चौथे दिन हैदराबाद की फ्लाइट लेट