बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर बढ़ी हलचल, जल्द शुरू हो सकती है इन प्रमुख शहरों के लिए उड़ान

एयरपोर्ट पर एकबार फिर से गतिविधि बढ़ गई है. इस गतिविधि को देखकर एकबार फिर से उड़ान शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, इसको लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन किसी तरह का बयान जारी नहीं कर रहा है.

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट

By

Published : May 14, 2020, 3:27 PM IST

पटना:लॉक डाउन में ट्रेन के परिचालन शुरू होने के साथ ही हवाई जहाज परिचालन की भी तैयारियां जोरों पर है. बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर लॉकडाउन के दौरान 22 मार्च से ही हवाई जहाज का परिचालन रोक दिया गया था. उस बीच पटना एयरपोर्ट पर 5 सफाईकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान सफाईकर्मी लगातार काम कर रहे थे. एयरपोर्ट बन्द होने के कारण संक्रमण का चेन लंबा नहीं हुआ.

'नए सिरे से काम हो रहा शुरू'
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने सफाई करनेवाले एजेंसी को काम करने से मना किया और नए सिरे से अब नई एजेंसी ने काम शुरू किया है. एयरपोर्ट पर साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेसन का भी काम लगातार चल रहा ह. एयरपोर्ट पर अगर सेवा शुरू होती है तो सोशल डिस्टेंस मेंटेनिंग को लेकर निश्चित दूरी पर गोल घेरे भी बनाये जा रहे है.

एयरपोर्ट पर बनाए गए गोल घेरे

'उड़ान शुरू होने के कयास'
बता दें कि एयरपोर्ट पर एकबार फिर से गतिविधि बढ़ गई है. इस गतिविधि को देखकर एकबार फिर से उड़ान शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, इसको लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन किसी तरह का बयान जारी नहीं कर रहा है. हवाई सेवाएं कब से शुरू होगी इसको लेकर फिलहाल पुख्ता तौर पर तो कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के चौथे चरण के शुरू होने के साथ ही पटना से 8 उड़ानें शुरू हो सकती हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दिल्ली से उड़ान हो सकती है शुरू
मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली के अलावा हैदराबाद और देश के अन्य प्रमुख शहरों से उड़ान सेवाएं शुरू हो सकती है. जिसमें सबसे ज्यादा उड़ान दिल्ली से शुरू हो सकती है. हालांकि, गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य रेड जोन इलाके के उड़ान को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. लेकिन पटना एयरपोर्ट प्रबंधन की चहल-पहल को देखकर एकबार फिर से उड़ान सेवा शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details