पटनाः राजधानी में कोहरे का कहर जारी है. इसका असर विमान परिचालन पर देखने को मिल रहा है. कोहरे की वजह से पटना आने वाले विमान देर से पहुंच रहे हैं. इससे यात्री और उनके परिजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. रनवे पर कम विजिबिलिटी के कारण अहमदाबाद, चंडीगढ़, बेंगलुरु और कोलकाता से आने वाले विमान देर से परिचालित किए जा रहे हैं.
कोहरे की वजह से पटना एयरपोर्ट पर आज भी देर से हो रहा विमानों का परिचालन - flight operation delayed due to fog
ठंड के साथ राजधानी में कोहरा भी बढ़ता जा रहा है. इससे विमान को लैंडिंग और टेकऑफ करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
देर से परिचालित हो रही फ्लाइट्स
कोहरे की वजह से रनवे पर कम विजिबिलिटी मिल रही है. इससे विमान को लैंडिंग और टेकऑफ करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पटना एयरपोर्ट पर आने या जाने वाली दर्जनों विमान शनिवार को भी कहरे के कारण देर से परिचालित की जाएंगी.
यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी
पटना एयरपोर्ट पर समस्तीपुर से आई नाजिया ने बताया कि मेरे पापा दुबई से आने वाले हैं. 1 घंटे से इंतजार कर रही हूं अभी भी विमान 2 घंटे लेट बता रहा है. वहीं भागलपुर से आए अजय प्रसाद ने बताया कि सुबह से मैं यहां इंतजार कर रहा हूं. बेंगलुरु की विमान कब तक आएगी इसका पता भी नहीं चल रहा है. इससे काफी परेशानी हो रही है. ठंड के साथ राजधानी में कोहरा भी बढ़ता जा रहा है. इससे विमानों के परिचालन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बता दें कि इस वजह से पटना एयरपोर्ट पर कई दिनों से विमानों के परिचालन में देरी हो रही है.