पटना:स्पाइस जेट की मुम्बई से दरभंगा आनेवाली विमान संख्या sg 944 का पटना एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग हुई. दरभंगा एयरपोर्ट पर विजिबलिटी कम होने के कारण फ्लाइट को पटना के रनवे पर उतारा गया. वहीं, दोबारा शाम 4 बजे पटना से दरभंगा के लिए विमान ने उड़ान भरा लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबलिटी कम होने कारण फिर फ्लाइट को वापस पटना लाया गया.
मुंबई से दरभंगा जा रही थी फ्लाइट, पटना में इमरजेंसी लैंडिंग - Emergency landing of a congested flight
मुम्बई से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट संख्या sg 944 का पटना एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग हुई. दरभंगा एयरपोर्ट पर विजिबलिटी कम होने कारण पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई.
![मुंबई से दरभंगा जा रही थी फ्लाइट, पटना में इमरजेंसी लैंडिंग पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9755800-thumbnail-3x2-imggggg.jpg)
विमान की आपात लैंडिंग
वहीं, दूसरी ओर पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट संख्या sg 8481 के यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. जिस कारण यात्रियों ने जमकर काउंटर पर जमकर हंगामा किया.
यात्रियों ने आरोप लगाया कि शाम 6 बजे जाने वाली फ्लाइट अभी तक रवाना नहीं किया गया है. यात्रियों ने कहा कि देरी होने के बाद भी किसी प्रकार की कोई व्यवस्था एयरपोर्ट पर विमान कंपनी ने नहीं की है.