पटना: बिहार में ठंड का असर बढ़ने लगा है. जिससे धुंध और कोहरे का असर विमान परिचालन में भी देखने को मिल रहा है. लगातार पटना एयरपोर्ट परविजिबिलिटी कम (low visibility at Patna airport) होने के कारण कई विमानों को डायवर्ट (Flight diverted due to low visibility) किया जा रहा है. वहीं विमानों का देरी से पटना पहुंचने का सिलसिला भी जारी है.
ये भी पढ़ें-Patna Airport: विमानों पर दिखने लगा ठंड का असर, घने कोहरे ने थामी रफ्तार
एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम:पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 600 मीटर से भी कम हो गई है. जिसकी वजह से स्पाइसजेट के विमान को देर रात डायवर्ट करके भोपाल एयरपोर्ट (SpiceJet flight landed at Bhopal airport) पर उतारा गया. वहीं मुंबई से दरभंगा जा रहे फ्लाइट को भी दरभंगा एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. इस बीच यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा. जिसके कारण यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. बाद में एयरलाइंस कंपनी ने सभी यात्रियों को दरभंगा के लिए रवाना किया.
विजिबिलिटी कम होने के कारण बदल गई समय सारणी:पटना एयरपोर्ट से परिचालित किए जा रहे विमानों की संख्या भी घटाई गई थी. साथ ही पटना एयरपोर्ट पर सुबह में परिचालन करने का समय भी बदला दिया गया. अब पटना एयरपोर्ट से सुबह में 8:30 के बाद ही विमानों को परिचालित किया जा रहा है. जबकि रात में 9:30 के बाद विमान को लैंड नहीं करवाया जा रहा है. इसके बावजूद विजिबिलिटी कम होने के कारण कई विमानों को डायवर्ट कर दिया गया है तो कई विमानों को देरी से लैंड करवाया जा रहा है.
कोहरे की वजह से लैंडिग में हो रही है परेशानी:धुंध और कोहरे का असर केवल पटना एयरपोर्ट पर नहीं बल्कि बनारस एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है. इसी वजह से स्पाइसजेट के विमान को बनारस एयरपोर्ट पर लैंड न करवा कर भोपाल में लैंड करवाया गया. वहीं बिहार की दूसरी एयरपोर्ट दरभंगा में भी धुंध और कोहरे का असर दिख रहा है. जिसकी वजह से शाम 5 बजे के बाद विमान लैंड करवाना मुश्किल हो रहा है. यही हाल पटना एयरपोर्ट का भी है.
ये भी पढ़ें-पटना में रुक-रुककर हो रही बारिश से कम हुई विजिबिलिटी, हवाई सेवाएं प्रभावित