बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, विमानों के उड़ान और लैंडिंग में हो रही देरी

कोहरे का असर शुक्रवार को भी विमान परिचालन पर पड़ा. पटना एयरपोर्ट से कोहरे के कारण समय पर फ्लाइट्स का परिचालन नहीं हो पा रहा है. मुख्य रूप से रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान को लैंडिंग करवाने या टेकऑफ करवाने में दिक्कत आ रही है. जिस कारण लगातार विमान परिचालन में विलंब हो रहा है.

flight delays from patna airport
flight delays from patna airport

By

Published : Dec 25, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 1:07 PM IST

पटना: पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को भी विमान परिचालन में कोहरे का असर देखा गया है. जबकि सुबह आने वाले विमान के समय में बदलाव किये गये थे. उसके बावजूद भी पटना एयरपोर्ट पर समय से विमान परिचालित नहीं किए जा रहे हैं. मुख्य रूप से रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान को लैंडिंग करवाने या टेकऑफ करवाने में दिक्कत आ रही हैं.

कोहरे के कारण विमान परिचालन में देरी
गुरुवार को भी पटना एयरपोर्ट पर आने वाले एक दर्जन विमान देरी से परिचालित हुए.और आज भी जिस तरह का समय सारणी दिखाया जा रहा है, निश्चित तौर पर विमानों का परिचालन विलंब होने की संभावना है.

देखें ये रिपोर्ट

क्या कहना है यात्रियों का ?
गोपालगंज से आये नूर आलम का कहना है कि विमान विलंब होने के कारण बहुत देर से पटना एयरपोर्ट पर आकर हम लोग खड़े हैं. गोपालगंज से आए हैं. हमारा भाई आने वाला है. पर फ्लाइट लेट होने के कारण हमें परेशानी झेलनी पड़ रही है.

एयरपोर्ट पर बढ़ रही यात्रियों की भीड़
पटना एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की भीड़ बढ़ती चली जा रही है. ज्यादा परेशानी पटना के बाहर से आने वाले यात्रियों के परिजनों को उठानी पड़ रही है.

Last Updated : Dec 25, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details