बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर आज भी कोहरे के कारण कई विमान लेट, यात्री परेशान - patna flight delayed

पटना एयरपोर्ट पर आज भी कोहरे का कहर देखने को मिला. कई विमानों के लेट होने से सैकड़ों यात्री परेशान दिखे.

patna
कोहरे के कारण विमान विलम्ब

By

Published : Jan 12, 2021, 2:16 PM IST

पटना: पटना एयरपोर्ट पर आज भी कोहरे का असर विमान परिचालन पर दिखा. सुबह स्पाइस जेट की दिल्ली से आने वाली विमान लगभग 2 घंटे विलम्ब से पटना एयरपोर्ट पहुंची. वहीं, गुवाहाटी से आने वाली विमान 2 घंटे के विलंब से पटना एयरपोर्ट पर आने की संभावना है.

''निश्चित तौर पर विमान विलम्ब होने से हमें परेशानी हो रही है. हमारे परिजन गुवाहाटी से आनेवाले हैं. कोहरे की वजह से काफी दिक्कत हो रही है. पटना एयरपोर्ट पर कहीं भी कोरोना संक्रमण के गाईडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. एयरपोर्ट पर हर जगह बदइन्तजामी देखने को मिल रही है. पटना एयरपोर्ट पर एक मास्क तक उपलब्ध नहीं है''.-मोहम्मद कलाम, यात्री

कोहरे के कारण विमान विलम्ब

अधिकांश विमानों के परिचालन में विलम्ब
पटना एयरपोर्ट पर विमान विलम्ब होने से यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ती दिख रही है. पटना के बाहर से आये यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर विमान के इंतजार में घंटो रुकना पड़ रहा है. आपको बता दें कि ठंड का मौसम आते ही कोहरे के कारण विमान का परिचालन विलम्ब से किया जा रहा है. 44 जोड़ी विमानों में सुबह आने वाले अधिकांश विमान का परिचालन विलम्ब से हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details