पटना:कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर लगातार विमान का विलम्ब से परिचालन जारी है. आज भी दिल्ली और मुम्बई से आनेवाली विमान पटना एयरपोर्ट पर 2 घंटे लेट से पहुंची है. वहीं दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और जयपुर जाने वाले विमान का परिचालन देर से किया जा रहा है.
रनवे पर विजिबिलिटी कम
पटना एयरपोर्ट से 44 विमानों का परिचालन किया जा रहा है. रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण सुबह के समय में आने वाले विमान को लैंडिंग कराने में दिक्कत हो रही है. यही कारण है कि सुबह में आने वाले विमान देर से पहुंच रहे हैं और शेड्यूल के मुताबिक अन्य विमान भी देर से परिचालित किये जा रहे हैं.