पटना:राजधानी में एयरपोर्ट पर आज भी विमान परिचालन पर कोहरे का असर देखा जा रहा है. सुबह आने वाली विमान 2 घंटे विलम्ब से पटना एयरपोर्ट पहुंची है. साथ ही आज से पटना एयरपोर्ट परिसर में नई पार्किंग व्यवस्था शुरू की गई है. कमर्शियल वाहन को आज से एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा.
पटना एयरपोर्ट पर आज भी कोहरे के कारण फ्लाइटें लेट, परिसर में नई पार्किंग व्यवस्था शुरू
पटना एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण आज भी विमान विलम्ब से पहुंच रहे हैं. वहीं कमर्शियल वाहन को आज से एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा.
समय के अनुसार पार्किंग शुल्क
पटना एयरपोर्ट के नई ट्रैफिक व्यवस्था के अनुसार निजी वाहन और कमर्शियल वाहन का अलग-अलग लेन बना दिया गया है. बता दें पहले पटना एयरपोर्ट पर प्रवेश करने के समय के अनुसार पार्किंग शुल्क तय था. अब कमर्शियल वाहन को इससे मुक्त किया गया है. जबकि निजी वाहन पर ये लागू है.
नई व्यवस्था आज से लागू
चारपहिया वाहन को लेकर पहले से ये नियम है कि अगर आप 3 मिनट के अंदर एयरपोर्ट में यात्री को ड्राप कर बाहर निकल जाते हैं, तो पार्किंग शुल्क नहीं देना है. अभी कमर्शियल वाहन के लिए ये समय सीमा नहीं तय किया गया है. लेकिन गाड़ी उचित जगह पार्क कर यात्री को पिक करने की बात कही गयी है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने ये नई व्यवस्था आज से लागू करने की बात कही है और आज से ऐसी व्यवस्था देखी जा रही है.