पटना: बिहार में ठंड और कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमान परिचालन में काफी परेशानी हो रही है. आज भी तीन जोड़ी विमान को रद्द किए गए हैं, वहीं आज छठे दिन भी हैदराबाद से सुबह पटना एयरपोर्ट पर आने वाली विमान को रद्द करना पड़ा है. साथ ही रांची और दिल्ली से आने वाली विमान को रद्द किया गया है. निश्चित तौर पर रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण यह स्थिति बनी हुई है.
पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाइट रद्द, लगातार छठे दिन हैदराबाद का विमान लेट - पटना एयरपोर्ट
Fog At Patna Airport: बिहार में ठंड और कोहरे का सितम लगातार जारी है, इस वजह से पटना एयरपोर्ट से विमान परिचालन में काफी परेशानी हो रही है. कोहरे की वजह से 3 जोड़ी विमान को रद्द किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
Published : Jan 10, 2024, 2:06 PM IST
काफी देर बाद शुरू हुई आवाजाही: आज सुबह भी रनवे पर विजिबिलिटी 600 मीटर से कम होने के कारण हैदराबाद की विमान को रद्द करना पड़ा है. वहीं आज सबसे सुकून देने वाली बात यह रही कि सुबह 10:26 पर पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान दिल्ली से स्पाइसजेट का लैंड करवाया गया है. उसके बाद लखनऊ से आने वाले विमान समय से पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर पाए हैं. निश्चित तौर पर एक सप्ताह के बाद ऐसी स्थिति बनी है कि दोपहर 12:00 बजे से पहले लगातार जो विमान है उसकी आवाजाही शुरू हो गई है.
कोहरे में आई कमी: आज मौसम भी कुछ साफ हुआ है और यही कारण है कि रनवे पर विजिबिलिटी 10:20 के बाद ऐसी हो गई कि विमान का परिचालन करवाया जा सकता है. आज पटना एयरपोर्ट पर दोपहर में आने वाले विमान हो या शाम में आने वाले सभी समय से परिचालित किए जाएंगे. निश्चित तौर पर आज राजधानी पटना में तेज हवा चल रही है और उसके साथ ही धुंध और कोहरे का असर कम देखने को मिल रहा है. अब यात्रियों की भी परेशानी दूर होते दिख रही है, खासकर वैसे यात्री जो पटना के बाहर से यहां आकर फ्लाइट लेते हैं उन्हे अब घंटो इंतजार नहीं करना होगा.
पढ़ें-पटना एयरपोर्ट ने जारी किया विंटर शेड्यूल, जानें कौन-कौन सी फ्लाइट्स कैंसल