बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां तुझे सलाम... भारत माता की जय... बोल से गूंजा पूरा बिहार - बिहार में कोरोना योद्धा सम्मान

बिहार के सभी जिलों में 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा लहराया. कहीं झांकी निकाली गई, तो कहीं कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. इन सबके बीच कोरोना से जंग की वजह से हर साल की तरह रौनक में कमी महसूस हुई. काफी कम लोग ही कार्यक्रमों का हिस्सा बन सके. लेकिन जितने भी लोग हिस्सा बने. वे सारे लोगों में उत्साह की कमी नहीं थी.

झंडोत्तोलन
झंडोत्तोलन

By

Published : Jan 26, 2021, 5:21 PM IST

बिहारः बिहार के सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, अलग-अलग प्रतिष्ठान और चौक-चौराहों पर झंडोत्तोलन किया गया. कई जगहों पर कोरोना योदधा को सम्मान भी दिया गया. कहीं पर झांकी निकली तो कहीं पर कार्यक्रम हुए. स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. तो किसी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान मिला. लेकिन इन सबके बीच कोरोना से जंग की वजह से हर साल की तरह रौनक में कमी महसूस हुई. काफी कम लोग ही कार्यक्रमों का हिस्सा बन सके. लेकिन जितने भी लोग हिस्सा बने. वे सारे लोगों में उत्साह की कमी नहीं थी.

जहानाबाद में समारोह

जहानाबाद में झंडोत्तोलन के बाद कोरोना योद्धा हुए सम्मानित
जहानाबाद में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने जिले के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. उन्होंने सबसे पहले कारगिल चौक पर अमर शहीदों को नमन किया. इसके बाद गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. गांधी मैदान में परेड की सलामी भी ली. जिला पदाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के उपलब्धि के बारे में बताया. इस मौके पर कई लोगों को सम्मानित भी किया गया.

कार्यक्रम में विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी निखिल धनराज, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अशोक पांडे, एसएसपी हरिवंश कुमार एवं जिले के कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी को सम्मानित किया गया. कोरोना संक्रमण में कार्य कर रहे डॉक्टर अजय श्रीवास्तव के मौत के बाद आज गांधी मैदान में उनके पुत्र को जिला पदाधिकारी ने सम्मानित किया.

मधुबनी में नहीं निकली झांकी
वाटसन उच्च विद्यालय के मैदान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी अमित कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके पूर्व एसपी और डीएम ने पुलिस परेड का निरीक्षण किया . साथ-साथ सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में शान के साथ तिरंगा फहराया गया. अधिकारियों ने झंडे को सलामी दी. इस बार मुख्य कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण को देखते हुए झांकी का आयोजन नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, कहा- संकल्प लेना है हम बिहार को आगे ले जाएंगे

लखीसराय में डीएम ने किया झंडोत्तोलन
जिले के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर धूमधाम से झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर जिले के पुलिस कप्तान सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, सिविल सर्जन आत्मानंद कुमार, उपविकास आयुक्त अनिल कुमार, उत्पाद विभाग शैलेंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर जिले के स्कूल, कॉलेज, प्रतिष्ठान, बैंक तथा अन्य जगहों पर भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम हुआ.

बांका में परेड

बांका में फहराया गया तिरंगा
जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने परेड की सलामी ली तथा गार्ड का निरीक्षण भी किया हैन तो किसी अथिति को आमंत्रित किया गया और न हीं स्वंत्रता सेनानियों को बुलाया गया. इस बार स्कूली बच्चों को भी दूर रखा गया. परेड में भी मात्र पांच टुकड़ी को ही शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें- पटना: गांधी मैदान में निकाली गई 10 झांकियां, कृषि विभाग को मिला पहला स्थान

शेखपुरा में लहराया तिरंगा
जिले में मुख्य समारोह का आयोजन समाहरणालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया. डीएम इनायत खान एवं एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने परेड का निरीक्षण किया और झंडोत्तोलन कर तिरंगे की सलामी दी. मुख्य समारोह के मौके पर जिला जज जनार्दन त्रिपाठी, क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट सहित अन्य वरीय अधिकारी पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान के साथ आम नागरिकों ने हिस्सा लिया.

शेखपुरा में झंडे को सलामी

ये भी पढ़ें- CM आवास से लेकर विधानसभा तक देखें पटना में किस तरह मना गणतंत्र दिवस

बेतिया में हर चौक-चौराहे पर हुआ झंडोत्तोलन
जिले के नरकटियागंज में 72 वें गणतंत्र दिवस पर अनुमंडल कार्यालय से लेकर हर चौक-चौराहे पर शान से तिरंगा लहराया. इस दौरान लोग एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाते देखे गए. भारत माता की जय बोल से पूरा शहर गूंज उठा. हालांकि कोरोना से जंग की वजह से खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए. अनुमंडल आवासीय कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, शहीद चौक और बाजार समिति प्रांगण में एसडीओ सह प्रशिक्षु आईएएस साहिला हीर ने झंडोत्तोलन किया.

व्यवहार न्यायालय में अवर न्यायाधीश अमित कुमार शुक्ला, एसडीपीओ कार्यालय में अधिकारी कुंदन कुमार प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुशीला देवी आईसीडीएस कार्यालय, जीआरपी में थानाध्यक्ष संतोष कुमार, निबंधन कार्यालय में अवर निबंधक अमित कुमार, शिकारपुर थाना में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, अंचल पुलिस निरीक्षण में रामाश्रय यादव, अस्पताल में डॉ सुधीर कुमार, नगर परिषद कार्यालय में सभापति राधेश्याम तिवारी, रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत ने झंडोत्तोलन किया.

वहीं सोनारपट्टी चौक, मिठाहट्टी चौक और मुखिया जी चौक पर राज्य सभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे, राजद कार्यालय पर राजू डे ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावा कांग्रेस, जदयू, लोजपा, भाकपा माले समेत अन्य पार्टी कार्यालयों पर भी झंडोत्तोलन हुआ.

राज्यसभा सांसद ने 72 वें गणतंत्र दिवस पर देश व चम्पारण के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की.

बेतिया में झंडोत्तोलन

ये भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा- हमें उम्मीद है ज्यूडिशियरी लालू को इंसाफ देगी

जमुई में बेहतर कार्य के लिए आम और खास हुए सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर केड़िया के एक किसान और 15 पुलिसकर्मियों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. श्रीकृष्ण मेमोरियल स्टेडियम में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर जैविक खेती के क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए जैविक ग्राम केड़िया के किसान राजकुमार यादव के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए 15 पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर कई अधिकारी, पदाधिकारी और कुछ अतिथि भी शामिल हुए.

जमुई जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम सहित समाहरणालय, अनुमंडल पुलिस कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, अंबेडकर चौक, शहीद दुखहरण प्रसाद स्मारक, सूचना जनसंपर्क कार्यालय, पुलिस लाइन मलयपुर में झंडोत्तोलन के साथ-साथ पार्टी कार्यालय एवं अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया.

जमुई में परेड

पटना सिटी के अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन
72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पटनासिटी के अनुमंडल कार्यालय व उपकारा कारावास में झंडोत्तोलन किया गया. SDO मुकेश रंजन ने झंडे को सलामी देकर पटना वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया. सिटी उपकारा में जेलर ने झंडोत्तोलन करने के बाद कैदियों के बीच मिठाई का वितरण कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

पटना में झंडोत्तोलन

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर रेलवे सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल तैयार, कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में भी झंडोत्तोलन किया गया. हालांकि पार्टी कार्यालय में काफी कम संख्या में कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. सादगी से झंडोत्तोलन किया गया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने बताया कि तीनों कृषि विरोधी काले कानून के खिलाफ आज पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है.

कैमूर में झंडोत्तोलन

कैमूर में हुआ झंडोत्तोलन
चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी सरकारी संस्थान, सरकारी व निजी विद्यालय सहित निजी व सरकारी सार्वजनिक स्थलों पर पूरे सम्मान के साथ ध्वजारोहण का कार्य संपन्न किया गया. ध्वजारोहण सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख अनीता देवी द्वारा झंडा फहराया गया. मौके पर चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

जिसके बाद बाल विकास परियोजना में झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न किया गया. जिसके उपरांत चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कृषि विभाग, पीएचईडी विभाग, एसबीआई बैंक एवं अंत में चैनपुर थाना परिसर में तिरंगा फहराया गया. थाना परिसर में झंडा फहराने का कार्य थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा किया गया.

ये भी पढ़ें- 59 साल बाद दरभंगा के ऐतिहासिक राज किला पर राज परिवार ने फहराया तिरंगा

हथुआ अनुमंडल में हुआ कार्यक्रम
हथुआ अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमण द्वारा परेड निरीक्षण के बाद झंडोत्तोलन किया गया. झंडोत्तोलन के बाद डांडिया एवं कराटे दिखा रहे युवकों ने लोगों का मन मोह लिया. दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग मनरेगा एवं कृषि विभाग की झांकियों ने लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया.

मुजफ्फरपुर चचरी पुल के समीप झंडोत्तोलन

मुजफ्फरपुर के कटरा में चचरी पुल के पास किया झंडोत्तोलन
कटरा में चचरी पुल के नजदीक झंडोत्तोलन किया गया. गणतंत्र दिवस चचरी पुल पार करके लोग औराई कटरा में झंडोत्तोलन को गए. बता दें कि कटरा मुजफ्फरपुर जिले का एक ऐसा गांव है, जहां अंग्रेजों से तो लोगों को आजादी मिल गई. लेकिन आज भी चचरी पुल से आजादी नहीं मिल पाई है. जिसके लिए वहां के ग्राम वासी हर साल चचरी पुल के पास झंडोत्तोलन करते हैं. झंडोत्तोलन कर सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि सरकार एक बार सिर्फ गांव के विकास की ओर ध्यान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details