बिहारः बिहार के सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, अलग-अलग प्रतिष्ठान और चौक-चौराहों पर झंडोत्तोलन किया गया. कई जगहों पर कोरोना योदधा को सम्मान भी दिया गया. कहीं पर झांकी निकली तो कहीं पर कार्यक्रम हुए. स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. तो किसी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान मिला. लेकिन इन सबके बीच कोरोना से जंग की वजह से हर साल की तरह रौनक में कमी महसूस हुई. काफी कम लोग ही कार्यक्रमों का हिस्सा बन सके. लेकिन जितने भी लोग हिस्सा बने. वे सारे लोगों में उत्साह की कमी नहीं थी.
जहानाबाद में झंडोत्तोलन के बाद कोरोना योद्धा हुए सम्मानित
जहानाबाद में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने जिले के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. उन्होंने सबसे पहले कारगिल चौक पर अमर शहीदों को नमन किया. इसके बाद गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. गांधी मैदान में परेड की सलामी भी ली. जिला पदाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के उपलब्धि के बारे में बताया. इस मौके पर कई लोगों को सम्मानित भी किया गया.
कार्यक्रम में विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी निखिल धनराज, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अशोक पांडे, एसएसपी हरिवंश कुमार एवं जिले के कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी को सम्मानित किया गया. कोरोना संक्रमण में कार्य कर रहे डॉक्टर अजय श्रीवास्तव के मौत के बाद आज गांधी मैदान में उनके पुत्र को जिला पदाधिकारी ने सम्मानित किया.
मधुबनी में नहीं निकली झांकी
वाटसन उच्च विद्यालय के मैदान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी अमित कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके पूर्व एसपी और डीएम ने पुलिस परेड का निरीक्षण किया . साथ-साथ सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में शान के साथ तिरंगा फहराया गया. अधिकारियों ने झंडे को सलामी दी. इस बार मुख्य कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण को देखते हुए झांकी का आयोजन नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, कहा- संकल्प लेना है हम बिहार को आगे ले जाएंगे
लखीसराय में डीएम ने किया झंडोत्तोलन
जिले के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर धूमधाम से झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर जिले के पुलिस कप्तान सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, सिविल सर्जन आत्मानंद कुमार, उपविकास आयुक्त अनिल कुमार, उत्पाद विभाग शैलेंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर जिले के स्कूल, कॉलेज, प्रतिष्ठान, बैंक तथा अन्य जगहों पर भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम हुआ.
बांका में फहराया गया तिरंगा
जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने परेड की सलामी ली तथा गार्ड का निरीक्षण भी किया हैन तो किसी अथिति को आमंत्रित किया गया और न हीं स्वंत्रता सेनानियों को बुलाया गया. इस बार स्कूली बच्चों को भी दूर रखा गया. परेड में भी मात्र पांच टुकड़ी को ही शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें- पटना: गांधी मैदान में निकाली गई 10 झांकियां, कृषि विभाग को मिला पहला स्थान
शेखपुरा में लहराया तिरंगा
जिले में मुख्य समारोह का आयोजन समाहरणालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया. डीएम इनायत खान एवं एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने परेड का निरीक्षण किया और झंडोत्तोलन कर तिरंगे की सलामी दी. मुख्य समारोह के मौके पर जिला जज जनार्दन त्रिपाठी, क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट सहित अन्य वरीय अधिकारी पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान के साथ आम नागरिकों ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें- CM आवास से लेकर विधानसभा तक देखें पटना में किस तरह मना गणतंत्र दिवस
बेतिया में हर चौक-चौराहे पर हुआ झंडोत्तोलन
जिले के नरकटियागंज में 72 वें गणतंत्र दिवस पर अनुमंडल कार्यालय से लेकर हर चौक-चौराहे पर शान से तिरंगा लहराया. इस दौरान लोग एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाते देखे गए. भारत माता की जय बोल से पूरा शहर गूंज उठा. हालांकि कोरोना से जंग की वजह से खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए. अनुमंडल आवासीय कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, शहीद चौक और बाजार समिति प्रांगण में एसडीओ सह प्रशिक्षु आईएएस साहिला हीर ने झंडोत्तोलन किया.
व्यवहार न्यायालय में अवर न्यायाधीश अमित कुमार शुक्ला, एसडीपीओ कार्यालय में अधिकारी कुंदन कुमार प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुशीला देवी आईसीडीएस कार्यालय, जीआरपी में थानाध्यक्ष संतोष कुमार, निबंधन कार्यालय में अवर निबंधक अमित कुमार, शिकारपुर थाना में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, अंचल पुलिस निरीक्षण में रामाश्रय यादव, अस्पताल में डॉ सुधीर कुमार, नगर परिषद कार्यालय में सभापति राधेश्याम तिवारी, रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत ने झंडोत्तोलन किया.