पटना:पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश मर्माहत है, बिहार में भी शोक की लहर है. राजनीतिक गलियारों में लगातार नेताओं की ओर से शोक व्यक्त किया जा रहा है. बीजेपी कार्यालय में सुषमा स्वराज के सम्मान में झंडा झुका दिया गया है. बीजेपी नेता इसे देश के साथ बिहार और पार्टी के लिए बड़ा नुकसान बता रहे हैं.
भावुक हुए नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुषमा स्वराज के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि सुषमा स्वराज एक प्रखर वक्ता एवं कुशल नेता के साथ-साथ विलक्षण प्रतिभा की धनी थी. देश हित एवं लोक कल्याण के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को देश हमेशा याद रखेगा. उनके निधन की खबर से व्यक्तिगत तौर पर मैं मर्माहत हूं.
जानकारी देते ईटीवी संवाददाता जीतन राम मांझी ने भी प्रकट की शोक संवेदना
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की राजनीति के साथ-साथ भारतीय महिलाओं के लिए सुषमा स्वराज एक बड़ी प्रेरणा थीं. उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत से संघर्ष को देखा और सरलता पूर्वक कर्तव्य का निर्वाहन किया. मैं उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.
राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज के रूप में हमने एक बड़ा राजनीतिज्ञ खो दिया. उनकी भरपाई असंभव है. इधर, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, भाजपा सांसद आरके सिन्हा सहित तमाम नेताओं ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक प्रकट किया.