पटना:अयोध्या राम मंदिर पर फैसला को लेकर पूरे देश समेत राजधानी में भी प्रशासन अलर्ट है. सुरक्षा के दृष्टिकोण के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. राजधानी और पटना सिटी में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में सिटी एसपी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पटनासिटी में रैपिड एक्शन फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया.
पटना सिटी में निकाला गया फ्लैग मार्च, लोगों से कोर्ट का फैसला स्वीकार करने की अपील - अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से सिटी एसपी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पटनासिटी में रैपीडिक्शन फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान सिटी एसपी ने लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान न देने और कोर्ट का फैसला स्वीकार करने की अपील की.
ईटीवी भारत के माध्यम से सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने राजधानिवासियों से कोर्ट का फैसला स्वीकार करने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर किसी प्रकार की कोई सूचना हो, जो समाज के लिये घातक हो तो उसे तुरंत पुलिस को सूचित करें. सिटी एसपी ने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की.
विवादित जमीन को मंदिर के लिए सौंपने का फैसला
बता दें कि अयोध्या मामले पर फैसला आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि महीने के भीतर केंद्र सरकार ट्रस्ट की स्थापना के लिए योजना तैयार करे. कोर्ट ने विवादित जमीन को मंदिर के लिए सौंपने का फैसला दिया है. इसके अलावा कोर्ट ने कहा है कि अयोध्या में 5 एकड़ जमीन का एक उपयुक्त वैकल्पिक भूखंड सुन्नी वक्फ बोर्ड को दिया जाए.