पटना:राजधानी पटना की सड़कों पर रामनवमी (Ramnavami In Patna) को लेकर टाउन डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. पीरबहोर थाना क्षेत्र और कदमकुआं थाना इलाके में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की. साथ ही डीएसपी ने बताया कि रामनवमी जुलूस के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी हो तो सीधा पुलिस से संपर्क करे और जानकारी दे.
ये भी पढ़ें:रामनवमी को लेकर सारण पुलिस अलर्ट, SP बोले- 'किसी भी स्थिति में नहीं बिगड़ने दिया जाएगा सांप्रदायिक सौहार्द'
टाउन DSP के नेतृत्व में पटना में फ्लैग मार्च:वहीं, डीएसपी ने बताया कि इस फ्लैग मार्च का खास उद्देश्य लोगों के बीच शांति सौहार्द बनाए रखना है. लोगों के बीच पुलिस की मित्रता बना रहे. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी होती है तो सीधा पुलिस से संपर्क कर जानकारी दे. डीएसपी ने कहा कि रामनवमी के दौरान अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अशोक राजपथ में निकाली गई फ्लैग मार्च: बता दें कि फ्लैग मार्च में 60 पुरुष सिपाही और 15 महिला सिपाही शामिल थे. वहीं पटना के पीरबहोर थाने से फ्लैग मार्च निकाली गई जो अशोक राजपथ होते हुए सब्जीबाग के कई इलाकों से होते हुए NIT पहुंचा. हालांकि, फ्लैग मार्च के दौरान कई संदिग्ध इलाकों में पुलिस के जवान पैदल गश्ती करते नजर आए.