बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामनवमी को लेकर राजधानी पटना में पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च, लोगों से शांति से पर्व मनाने की अपील - Etv bihar news

राजधानी पटना के सड़कों पर रामनवमी को लेकर (Flag March of Police In Patna) पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पीरबहोर थाना क्षेत्र औ कदमकुआं थाना इलाके में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान डीएसपी ने लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

राजधानी पटना में पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च
राजधानी पटना में पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च

By

Published : Apr 9, 2022, 10:36 PM IST

पटना:राजधानी पटना की सड़कों पर रामनवमी (Ramnavami In Patna) को लेकर टाउन डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. पीरबहोर थाना क्षेत्र और कदमकुआं थाना इलाके में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की. साथ ही डीएसपी ने बताया कि रामनवमी जुलूस के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी हो तो सीधा पुलिस से संपर्क करे और जानकारी दे.

ये भी पढ़ें:रामनवमी को लेकर सारण पुलिस अलर्ट, SP बोले- 'किसी भी स्थिति में नहीं बिगड़ने दिया जाएगा सांप्रदायिक सौहार्द'

टाउन DSP के नेतृत्व में पटना में फ्लैग मार्च:वहीं, डीएसपी ने बताया कि इस फ्लैग मार्च का खास उद्देश्य लोगों के बीच शांति सौहार्द बनाए रखना है. लोगों के बीच पुलिस की मित्रता बना रहे. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी होती है तो सीधा पुलिस से संपर्क कर जानकारी दे. डीएसपी ने कहा कि रामनवमी के दौरान अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


अशोक राजपथ में निकाली गई फ्लैग मार्च: बता दें कि फ्लैग मार्च में 60 पुरुष सिपाही और 15 महिला सिपाही शामिल थे. वहीं पटना के पीरबहोर थाने से फ्लैग मार्च निकाली गई जो अशोक राजपथ होते हुए सब्जीबाग के कई इलाकों से होते हुए NIT पहुंचा. हालांकि, फ्लैग मार्च के दौरान कई संदिग्ध इलाकों में पुलिस के जवान पैदल गश्ती करते नजर आए.

ये भी पढ़ें:रामनवमी को लेकर पटना ट्रैफिक में बदलाव, जानिए क्या है नया रूट

सोशल साइट पर पुलिस की नजर:सोशल साइट के जरिए अफवाह फैलाने वाले लोगों की अब खैर नहीं. रामनवमी पर्व के दौरान सोशल साइट पर पटना पुलिस की टीम अपनी पैनी निगाह बनाए हुई है. रामनवमी को लेकर पटना पुलिस की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रही है और पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर पर सुबह से ही पटना पुलिस की टीम बड़ी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाती नजर आ रही है. पटना सिटी एसपी अमरीश राहुल (Patna City SP Amrish Rahul) ने बताया कि रामनवमी पर्व के भव्य आयोजन को लेकर दो मजिस्ट्रेट और 14 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती महावीर मंदिर और उसके आसपास की गई है. इसके साथ ही मंदिर परिसर के बाहर जो प्राथमिक उपचार केंद्र के साथ-साथ एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details