बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Patna latest news

दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने इसका नेतृत्व करते हुए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सगुना मोड़ से रूपसपुर तक पैदल मार्च किया. इसके साथ ही बाइक पुलिस भी इसमें शामिल हुई.

दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Oct 5, 2019, 9:44 PM IST

पटनाः राजधानी में दुर्गा पूजा को देखते हुए दानापुर पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला. जिसका नेतृत्व दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने किया. इसमें दानापुर, रूपसापुर और खगौल थाना की पुलिस के साथ साथ रैप के जवान भी शामिल थे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने इसका नेतृत्व करते हुए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सगुना मोड़ से रूपसपुर तक पैदल मार्च किया. इसके साथ ही बाइक पुलिस भी इसमें शामिल हुई. एएसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा मेला शनिवार से शुरू हो जाएगा. ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की जिम्मेवारी पुलिस की है.

एएसपी अशोक मिश्रा

सीसीटीवी से असामाजिक तत्वों पर नजर
एएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा में रात के वक्त काफी भीड़ होती है जिससे फ्लैग मार्च के जरिये सुरक्षा के इंतजाम का जायजा भी लिया जा रहा है. इसके साथ ही हर तरफ सीसीटीवी से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी ताकि किसी तरह की अनहोनी को रोका जा सके. उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की कोई भी शंका होने पर तुरंत पुलिस की मदद लेने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details